Press "Enter" to skip to content

नागरिक बैंक का वार्षिक व्यापक सम्मेलन गरिमामय ढंग से सम्पन्न / Shivpuri News

बैंक को सुदृढ़ स्थिति में लाना प्राथमिकता, सफल हो रहे हैं हमारे प्रयास : अशोक भार्गव

कमजोरी पर व्यापक कार्य योजना से मिली सफलता, अभी और भी बाकी है: बासित अली

बासित के नेतृत्व में बैंक ‘सी’ ग्रेड से ‘बी’ ग्रेड श्रेणी में आया

शिवपुरी। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित का वार्षिक व्यापक सम्मेलन विगत दिवस बैंक के वरिष्ठ अशोक भार्गव की अध्यक्षता में गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। जिसमें कई तरह के निर्णय लिए गए और आने वाले समय की रणनीति बनाई गई। पूरे सम्मेलन में चर्चा के दौरान ऋण वसूली पर पूरी तरह फॉकस रहा साथ ही बैंक का कारोबार बढ़ाने की योजना बनाई गई। इस दौरान अशोक भार्गव ने कहा कि हम बैंक को सुदृढ़ स्थिति में लाने में हमारी पूरी टीम प्रयासरत हैं और हमारे प्रयास सफल भी हो रहे हैं और यही कारण है कि हम अब सी ग्रेड से बी ग्रेड में आ चुके हैं और अब हमारा प्रयास बैंक को ऊपरी पायदान पर लाना है और वह दिन भी दूर नहीं जब हम बैंकिंग में नए आयाम स्थापित करेंगे। इस संबंध में हमारे संवाददाता ने जब अध्यक्ष बासित अली से बात की तो उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमारा बैंक ‘सी’ वर्ग मे बी’ वर्ग में आ गया है। हमारे संचालक मंडल ने कार्यभार ग्रहण करते ही बैंक की सभी कमजोरियों पर व्यापक कार्य योजना बनाकर कार्य किया, बैंक के विशेषज्ञ संचालक हरवीर सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सतत् सहयोग से बैंकिंग परिचालन को व्यवस्थित करने का क्रम जारी है। दक्ष मानव संसाधन की कमी हमारे सामने सबसे कठिन चुनौती है। पूर्व में वितरित ऋण की वसूली की ओर भी बैंक का प्रयास नगणय रहा जिसके कारण एनपीए का ग्राफ अत्यधिक बढ़ा हुआ है। हमारे बोर्ड ने इस स्थिति को संभालने का प्रयास किया है सख्ती के साथ वसूली की कार्यवाही संस्थित की गई है। धारा 138 के अन्तर्गत भी कार्यवाही की जा रही है। वसूली की कानूनी प्रक्रिया अमल में लायी गई है। इसके बावजूद वसूली संतोषजनक स्तर पर नहीं आ सकी है। सदस्य महानुभावों से इस मामले पर सहयोग की अपेक्षा है। बैंक का ऋण वितरण अनुपात बढ़ाने का प्रयास किया है बैंक द्वारा अंश पूँजी बढ़ाने के लिए सतत् प्रयास किये गये हैं सदस्यों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बैंक ने व्यक्तिगत ऋण देना प्रारंम्भ किया है इसी क्रम में 50 हजार तक के व्यक्तिगत ऋण भी बैंक स्वीकृत करने लगी है बैंक में चैक कलेक्शन के लिये सीटीएस सेवा प्रारम्भ हो चुकी है। नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष बासित अली के द्वारा सम्मेलन में आये सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे भी बैंक के साथ अपना कारोबार स्थापित कर सहयोग प्रदान करें। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक के वरिष्ठ अशोक भार्गव, पूर्व अध्यक्ष पवन जैन पीएस, बैंक के डायरेक्टर हरवीर सिंह चौहान, ओम प्रकाश जोली, विक्रम सिंह रावत, अनुराग बहादुर अष्ठाना, विनय धौलपुरिया तथा बैंक के सीईओ महावीर जैन और बैंक का समस्त स्टाफ के साथ सदस्य गण उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: