शिवपुरी: अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा पुलिस द्वारा 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 12 हजार रुपये तथा एक मोटरसाईकल कीमती 50 हजार रूपये सहित दो आरोपिया को गिरफ्तार किया हैं.
करैरा थाना प्रभारी ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी की दो ब्यक्ति बिना नम्वर की काले रंग की एच.एफ डीलक्स मोटरसाईकिल पर दोनों तरफ प्लास्टिक के नीले रंग के दो कैन लटकाये हुए दिनारा तरफ से करैरा तरफ आ रहे है. मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु रवाना होकर आईलव तिराहा हाईवे रोड करैरा पर पहुच कर चैकिंग लगाई तो कुछ देर बाद दो ब्यक्ति एक बिना नंबर की काले रंग की एच.एफ डीलक्स मोटरसाईकिल पर दोनों तरफ नीले रंग के दो कैनों को लटकाए आते दिखे जिन्हे फोर्स की मदद से रोक कर नाम पता पूछे तो मोटरसाईकिल चलाने वाले ब्यक्ति ने अपना नाम ऐलेश सिह ठाकुर पिता मोहन सिह ठाकुर उम्र 25 साल निवासी नया अमोला न03 थाना अमोला जिला शिवपुरी का होना बताया एवं पीछे वैठे व्यक्ति ने अपना नाम डिम्पल जाटव पिता हरगोविन्द जाटव उम्र 25 साल निवासी नया अमोला न02 थाना अमोला जिला शिवपुरी का होना वताया आरोपियो के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक की दो कैन जिसमें करीब 30- 30 लीटर कुल 60 लीटर कीमती 12 हजार रूपये एवं काले रंग की बिना नंबर की एच.एफ. डीलक्स मोटरसाईकिल कीमती 50,000 रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 657/23 पंजीबद्ध किया गया.
बरामद माल:
1.दो प्लास्टिक की कैनो में 30-30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 12 हजार रुपए जप्त किए.
2. विना नम्वर की काले रंग की एच.एफ. डीलक्स मोटरसाईकिल कीमती 50 हजार रूपए जप्त किए.
इनकी रही भूमिका:थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि अंजली सिह ,सउनि सुवोध टोप्पो ,प्रआर 136 दुर्गाचरन शर्मा ,प्रआऱ 796 प्रभावती लोधी ,आर 688 आलोक जैन ,आर 732 संजीव श्रीवास्तव ,आर 262 सतेन्द्र सिकरवार की भूमिका रहीं.
Be First to Comment