Press "Enter" to skip to content

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 20 लाख रुपए के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार / Shivpuri News

टाटा टियागो कार से कार रहे थे गांजा तस्करी करैरा थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता


शिवपुरी: जिले की करैरा थाना पुलिस को अवैध मदाक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। करैरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान टाटा टियागो कार से गांजे की तस्करी कर रहे 2 तस्करों से 20 लाख रुपए कीमत का 24 किलो गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मनगुली थाना पिछोर का प्राण सिंह लोधी अपने साथी सतेन्द्र रजक निवासी ढांड़ थाना दिनारा के साथ मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्रे रंग की टाटा टिआगो कार क्रमांक MP07CK3293 से खनियाधाना तरफ से करैरा आ रहे है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के स्टेडियम के सामने टीला पिछोर रोड करैरा पहुचकर चैकिंग लगाई गई तभी कुछ देर बाद पिछोर तरफ से एक ग्रे कलर की टाटा टिआगो कार क्रमांक MP07CK3293 आती दिखी उसमें चालक के अलावा एक व्यक्ति आगे की सीट पर बैठा था, कार को रोक कर उसमें बैठे व्यक्तियों को कार से नीचे उतार कर कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र रजक पुत्र प्रभूदयाल रजक उम्र 27 साल निवासी ग्राम ढांड़ थाना दिनारा का होना बताया तथा आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्राण सिंह लोधी पुत्र दशरथ सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम मनगुली थाना पिछोर का होना बताया। संदेहियान की तलाशी लेने पर उनके कव्जे से कुल 900 रूपये नगद मिले एवं संदेहियान की टाटा टियागो कार क्रं. MP07CK3293 के अन्दर की तलाशी ली तो तीन मोवाईल फोन एवं कार की डिग्गी मे प्लास्टिक की सफेद रंग की दो बोरियों मे कुल बजन 24 किलो मादक पदार्थ सूखा गांजा मिला. 24 किलो मादक पदार्थ सूखा गांजा एवं तीन मोबाईल फोन, पर्श तथा एक टाटा टियागो कार क्रं. MP07CK3293 कुल माल मशरूका कीमती लगभग 28,25,000 रूपये की बरामद की गई । उपरोक्त आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 658/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया. आरोपियों से बरामद शुदा मादक पदार्थ गाँजा के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.


कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि बीआर पुरोहित, सउनि प्रवीण त्रिवेद्वी,प्रआर 796 प्रभावती लोधी ,आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 688 आलौक जैन, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव ,आर 670 देवेश तोमर ,आर 639 सोनू श्रीवास्तव ,आर 517 संतोष पाठक ,आर 260 गजेन्द्र शर्मा, आर 262 सतेन्द्र सिकरवार की भूमिका रहीं.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: