Press "Enter" to skip to content

भोपाल के जंबूरी मैदान में होगा विशाल कार्यकर्ता महाकुंभ: राजू बाथम / Shivpuri News

शिवपुरी: भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी की जिला पदाधिकारी बैठक आज जिला भाजपा कार्यालय शिवपुरी में भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम की अध्यक्षता में आयोजित की गईl बैठक में आगामी कार्यक्रमों के निमित्त समस्त पदाधिकारी से चर्चा कर जिम्मेदारियो का विभाजन किया गयाl 25 सितंबर को हमारे वैश्विक नेता परम सम्माननीय नरेंद्र मोदी जी का आगमन भोपाल की धरा में हो रहा हैl 25 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संबोधित करेंगेl कार्यकर्ता महाकुंभ में शिवपुरी जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र की बूथ समिति बूथ के त्रिदेव शक्ति केंद्र के पंच परमेश्वर,मंडल एवं जिले के समस्त जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में भाग ले, इस निमित्त कार्य योजना बनाई गई l सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रवेशिका भाजपा का पटका और टोपी का वितरण किया गयाl शिवपुरी जिले के सभी कार्यकर्ता सामूहिकता के साथ इस कार्यकर्ता महाकुंभ में सहभागी बनेंगेl आने वाले 2023 और 2024 के चुनाव को लेकर यह कार्यकर्ता महाकुंभ विधानसभा चुनाव का चुनावी आगाज हैl भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम जिले के सभी मंडल एवं सभी मतदान केंद्र के कार्यकर्ताओं से अपील की है, कि सभी कार्यकर्ता इस कार्यकर्ता महाकुंभ में सहभागी बनेl कल और परसों इन दो दिवसों में मंडल स्तर पर मंडल बैठक का आयोजन किया जाएगाl मंडल बैठक के उपरांत शक्ति केंद्र स्तर की बैठक कर सभी मतदान केंद्र की बूथ समितियो को प्रवेशिका का वितरण किया जाएगाl बैठक में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी केशव सिंह भदौरिया राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे, राज्य मंत्री दर्जा सुरेश राठखेड़ा, प्रहलाद भारती, चुनाव संयोजक हरिहर शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, महेंद्र यादव, जिला महामंत्री गगन खटीक, पृथ्वीराज जादौन एवं समस्त जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: