पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग
शिवपुरी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू के खिलाफ कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर सियासत जारी है। सोमवार को इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाह के नेतृत्व में कुशवाहा समाज ने रैली निकालकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। कैलाश कुशवाह और कुशवाह समाज ने पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग है।
कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के नेता बौखलाए हुए हैं। उन्होंने पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू द्वारा दिए गए भाषण को तोड़ मरोड़ कर पेश कर सत्ता का लाभ लेकर गलत तरीके से एफआईआर दर्ज कराई है।कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाह ने कहा कि पूरे जिले का कुशवाह समाज पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू के साथ है। पुलिस जांच कर एफआईआर को रद्द नहीं करती है तो कुशवाह समाज उग्र आंदोलन करेगा।

Be First to Comment