शिवपुरी: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आवश्यक सूचना दी गई हैं. सूचना में बताया हैं की मध्य प्रदेश के समस्त प्राइवेट स्कूल संचालक को अवगत कराया जाता है कि इस प्रकार की अफवाह प्रदेश में फैलाई जा रही है की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा 18 सितंबर को स्कूल बंद करने का आवाहन किया गया है. इसमें प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी के नाम भी दिए गए हैं, जो की इस आवाहन से सहमत नहीं है मैं यहां स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के द्वारा 18 सितंबर को किसी भी स्कूल को बंद रखने का कोई भी आवाहन नहीं किया गया है समस्त विद्यालय नियमित रूप से संचालित होंगे विद्यालयों अभी तिमाही परीक्षा का आयोजन चल रहा है. एसोसिएशन बच्चों की शिक्षा से संबंधित कोई भी समझौता नहीं करता है. जहां तक विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र संगठन के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के पास पहुंचा दिया गया है और उनके सिस्टम में अपना मांग पत्र फीड कर लिया गया है किसी भी दिन किसी भी समय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया जा सकता है और विभिन्न समस्याओं की निराकरण हेतु चर्चा की जा सकती है. इस चर्चा के उपरांत जो भी निराकरण होगा उसके पश्चात ही प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अपने आगे की रणनीति बनाकर काम करेगा.
18 सितंबर को स्कूल बंद होने की अफवाह फैलाई जा रही हैं. जो की गलत हैं स्कूल नियमनुसार खुले रहेंगे
अशोक ठाकुर जिलाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी
Be First to Comment