Press "Enter" to skip to content

फर्जी दिव्यांग बन कर रहे थे नौकरी, ऐसे 4 शिक्षक बर्खास्त, इनमें एक 25 साल पहले बना था शिक्षक / Shivpuri News

शिवपुरी: सन 1998 से पोहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आमई में 25 साल से नौकरी करने वाले अस्थि बाधित दिव्यांग शिक्षक रमेश सिंह यादव दिव्यांगता परीक्षण में फैल हो गए और 40 फीसदी दिव्यांगता की जगह महज 20 फीसदी दिव्यांगता होने पर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी ने नौकरी से निकाल दिया। वहीं जिला बोर्ड के परीक्षण में 03 दिव्यांग शिक्षक अपनी दिव्यांगता साबित नहीं कर सके। इसलिए मेडिकल बोर्ड ने उनके दस्तावेजों को गलत ठहराते हुए उन्हें अपात्र बताया जिससे इन 03 दिव्यांग शिक्षकों की भी नौकरी चली गई है।


दरअसल सन 1998 में जनपद पोहरी सीईओ द्वारा नियुक्त किए गए वर्ग-03 के शिक्षाकर्मी जो प्राथमिक विद्यालय आमई में पदस्थ थे और शासन से निर्देश मिलने के बाद जब इनकी दिव्यांगता का परीक्षण शिक्षा विभाग ने कराया तो यह अपात्र मिले। इस वजह से जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने इनकी नियुक्ति को पात्र न मानते हुए इन्हे बर्खास्त कर दिया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!