शिवपुरी: जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के बघरवारा गांव का रहने वाला 35 साल का ग्रामीण 11 सितंबर को घर से ला पता हो गया था। बुधवार को ग्रामीण का शव गांव से बाहर 2 किलोमीटर दूर तालाब के पास पड़ा मिला। मृतक के शव पर गहरे घाव के निशान है। मायापुर थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मालिकराम जाटव पत्नी और बच्चों के साथ खेत पर रहता था। 11 सितंबर की रात 9 बजे वह अपने घर पर बिना बताए चला गया था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। आज मालिकराम का शव गांव से बाहर 2 किलोमीटर तलैया के पास पड़ा मिला।
मालिकराम के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान हैं। अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। मायापुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
खेत में लटका मिला ग्रामीण का शव
इधर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के खडीचरा गांव के रहने वाले 45 साल की युवक का शव मंगलवार की रात उसी के खेत पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मायापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खडीचरा गांव का रहने वाला 45 साल का धनपाल उर्फ रामपाल यादव पुत्र नथन सिंह यादव अपने डलई वाले खेत पर था। जहां उसने मंगलवार की रात खेत में लगे जामफल के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने मामले को संदिग्ध मानते हुए हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाकर मारना बताने की आशंका जाहिर की है।

Be First to Comment