Press "Enter" to skip to content

मुरैना की 2 नाबालिग छात्राओं से शिवपुरी में गैंगरेप, मुरैना से भागकर इंदौर जा रही थी, रास्ते में उतारकर किया गैंगरेप / Shivpuri News

शिवपुरी: खबर शिवपुरी से हैं. जहां मुरैना की दो नाबालिग छात्राओं के साथ शिवपुरी के पांच आरोपियों ने गैंग रैप की वारदात को अंजाम दिया है। सभी आरोपी तेंदुआ थाना क्षेत्र के बताए जा रहे है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार मुरैना सिटी कोतवाली क्षेत्र से बीते दिनों 12 से 13 साल की दो नाबालिगाें के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह दोनों नाबालिग घर से बिना बताए ट्रेन में बैठकर चली गईं, ट्रेन में दो युवकों से पहचान हुईं, जिन्होंने शिवपुरी में दोनों नाबालिगों से पांच आरोपियों ने गैंगरेप की बारदात को अंजाम दिया है।

मुरैना कोतवाली निरीक्षक सुनील खेमरिया ने इस मामले में पाक्सो एक्ट व गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज किया है, पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

घर से नाराज होकर बिना बताए चली गई थी दोनों छात्रा
बताया गया है की यह घटना 6 और 7 सितंबर की है। जब मुरैना शहर के एक निजी व एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वालीं 8वीं की दोनों नाबालिग छात्राएं घर से बिना बताए चली गईं और मुरैना रेलवे स्टेशन से इंदौर जाने वाली ट्रेन में बैठ गईं।

ट्रेन में हो गई 2 युवकों से दोस्ती
ट्रेन में इन दोनों की बातचीत दो युवकों से होने लगी। इन युवकों ने दोनों नाबालिगों को शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर उतार लिया, जहां तीन युवक और मिल गए। यह पांचों आरोपी दोनों नाबालिगों को बहला-फुसलाकर कोलारस ले गए, जहां एक कमरे में दोनों नाबालिगाें से गैंगरेप की घटना काे अंजाम दिया।

पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए एक पीड़िता ने बताया है कि उसके साथ सिर्फ एक आरोपी ने रेप किया है, जबकि दूसरी नाबालिग के साथ तीन-चार ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उन्हे दो दिन तक कमरे में रखकर गैंगरेप करने के बाद यह आरोपी दोनों नाबालिगों को शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आए, लेकिन इनमें से दो आरोपित छात्राओं को छोड़ने मुरैना तक गए।

मुरैना रेलवे स्टेशन पर दोनों को छोड़ने गए आरोपी, वही दबोच लिए
जब छात्राएं ट्रेन में थीं, जब एक छात्रा के पिता को उसके एक परिचित ने सूचना दे दी, इसके बाद छात्रा का पिता स्टेशन पर पहुंच गया। जैसे ही ट्रेन रुकी और छात्राएं ट्रेन से उतरीं और पिता को देखकर पीड़िता ने आरोपिताें की करतूत बता दी। इसके बाद दोनों आरोपितों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस को गुमराह करने बताए गलत नाम
गैंगरेप के पांचों आरोपियों के नाम अभिषेक धाकड़, विकास धाकड़, अमित धाकड़, सोनू धाकड़ और अंकित धाकड़ बताए गए हैं। यह सभी शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के बताए गए है।

पीड़िता ने बताया, कि ट्रेन में मिले दो युवकों ने अच्छे से बात की और शिवपुरी स्टेशन पर उतार लिया। वहां इनके तीन दोस्त आए जो होटलों पर चाय-नाश्ता कराते हुए शिवपुरी से दूर किसी दूसरी जगह पर एक कमरे में ले गए।

पीड़िता के अनुसार इन आरोपितों ने पहले तो अपने नाम ही गलत बताए। विकास ने अपना नाम विष्णु बताया, अमित ने अमन, सोनू धाकड़ ने खुद का नाम आशिक बताया। इसी तरह अभिषेक व अंकित ने भी सही नाम नहीं बताए। अब मुरैना पुलिस ने इस घटना के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: