शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी लोडिंग पिकअप वाहन में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 22 साल के युवक की मौत और सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार रात को हुआ।
जानकारी के मुताबिक, पोहरी थाना क्षेत्र के सालोदा गांव के रहने वाले बिमल कुशवाह, बृजेश कुशवाह, नीरज कुशवाह, पूरन कुशवाह, कल्लू कुशवाह, देवेन्द्र कुशवाह, हरिशंकर कुशवाह, करन सिंह कुशवाह पिकअप लोडिंग वाहन (MP07GA0493) में मूंगफली की फसल भरकर श्योपुर मंडी में बेचने बीती रात निकले थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे परिच्छा बस स्टैंड पर लोडिंग वाहन को रोककर सभी लोग मूंगफली से भरी बोरियों को रस्सी से बांध रहे थे। इसी दौरान पोहरी की और से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (MP07G0745) ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के वक्त बिमल कुशवाह सड़क पर खड़ा हुआ था और शेष लोग लोडिंग वाहन में भरी बोरियों को रस्सी से टाइट कर रहे थे। सभी लोग ट्रक की चपेट में आ कर घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने 22 साल के बिमल कुशवाह को मृत घोषित कर दिया। पोहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Be First to Comment