शिवपुरी

शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में रहवासियों की लापरवाही से बिजली ट्रांसफार्मर में आग भड़क उठी। दरअसल लोगों ने ट्रांसफार्मर के नीचे कूड़ाघर बना दिया और शॉर्ट सर्किट होने से बुधवार की शाम सुलग गई। ट्रांसफार्मर से तेल रिसाव से आग ज्यादा भड़क गई। घटना के बाद क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप हो गई और घरों में अंधेरा पसर गया।
जानकारी के मुताबिक संजय कॉलोनी में आसमानी माता मंदिर के पास कॉम्पलेक्स के सामने बुधवार की शाम 5:30 बजे अचानक ट्रांसफार्मर में आग भड़क उठी। ट्रांसफार्मर में रिसाव होने से आग ज्यादा भड़क गई। बुधवार को सूरज ढलते ही ट्रांसफार्मर से कनेक्शन वाले सारे घरों की लाइट गुल हो गई। बिजली कंपनी के जेई मनोज का कहना है कि ट्रांसफार्मर के नीचे पड़े कचरे की वजह से आग फैल गई। ट्रांसफार्मर से 70 से 80 घरों में कनेक्शन है, जिससे संबंधित घरों में सप्लाई बाधित हो गई है।
Be First to Comment