शिवपुरी: जिले के करैरा थाना क्षेत्र में फोरलेन हाइवे पर स्थित एक होटल पर फलदान देने कार में सवार होकर जा रहे कुछ लोगों पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी। पीछे से फलदान कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं अन्य गाड़ियों को देख बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। गनीमत रही कि इस हमले में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। करैरा थाना पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर शिकायतकर्ता ने बताए गए हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
कार पर बरसाईं गोलियां
पुष्पेंद्र सिंह चौहान निवासी नई तहसील ने बताया कि मैं अपनी थार कार से झांसी के लिए अपने परिचित के फलदान कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार रात में निकला था। मेरे साथ प्रिंस बुंदेला, बृजभान बुंदेला और प्रिंस परमार भी थार कार में सवार थे। रात करीब 10 बजे पानी की बोतल लेने मैने कार को टोडा हाइवे रोड किनारे अवध होटल पर रोक दिया। इसी दौरान कारोठा गांव का रहने वाला क्रिस यादव और खोआ गांव का रहने वाला दीपेंद्र यादव एक शिफ्ट कार में सवार होकर आए, और अपशब्द कहने लगे। इसी दौरान चार अज्ञात लोग भी बाइक पर सवार होकर होटल पर पहुंच गए। तभी एक युवक ने हम चारों की तरफ कट्टा तान दिया। हम भाग कर थार कार के पीछे छुप गए। इसी दौरान एक बदमाश ने मारने की नीयत से कट्टे से कई फायर कर दिए। कट्टे से निकली गोली से थार कार के शीशे फूट गए। साथ ही कार की बॉडी में भी कई गोलियां लगी हैं। गनीमत रही फलदान शामिल में होने आ रही अन्य गाड़ियां हमें देखकर रुक गईं। जिन्हें देख हमलावर मौके से भाग निकले। इसकी शिकायत करैरा थाना में दर्ज कराई है।
लव एंगल से जुड़ा हुआ है मामला
जानकारी के अनुसार हमलावरों के प्रिंस बुंदेला और बृजभान परमार का किसी लड़की को लेकर विवाद चल रहा है। पूर्व में भी उक्त दोनों का झगड़ा करैरा थाने तक पहुंच चुका है। इसी के चलते रेकी ओर मुखबिर के आधार पर प्रिंस बुंदेला और ब्रजभान को टारगेट करते हुए हमला बोला गया। पुष्पेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि वह कई वर्षों से बाहर रहकर जॉब कर रहा है। कुछ दिन पहले ही फलदान के कार्यक्रम में शामिल होने करैरा पहुंचा था। मेरा हमलावरों से कोई विवाद नहीं है। करैरा थाना पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

फलदान में शामिल होने जा रहे कार सवारों पर बरसाई गोलियां, पीछे आ रही गाड़ियों को देख भागे / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- गृहमंत्री मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नागरिकों की समस्याएं सुन शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए / Shivpuri News
- टपरिया में लगी भीषण आग, आग की लपटों में लाखों का सामान जलकर हुआ राख / Shivpuri News
- 20 साल की रूबी कुशवाह को पति ने शराब के नशे में मोबाइल की डाटा केबल से पीटा / Shivpuri News
- शराब के नशे में पत्नी से किया झगड़ा, कुंदी लगाकर खाया जहरीला पदार्थ, इलाज जारी / Shivpuri News
- शादीशुदा युवक भागा पडोसी के साथ, अब पडोसी दे रहे धमकी, लड़के को भगवाने का लगाया आरोप / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- गृहमंत्री मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नागरिकों की समस्याएं सुन शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए / Shivpuri News
- टपरिया में लगी भीषण आग, आग की लपटों में लाखों का सामान जलकर हुआ राख / Shivpuri News
- 20 साल की रूबी कुशवाह को पति ने शराब के नशे में मोबाइल की डाटा केबल से पीटा / Shivpuri News
- शराब के नशे में पत्नी से किया झगड़ा, कुंदी लगाकर खाया जहरीला पदार्थ, इलाज जारी / Shivpuri News
- शादीशुदा युवक भागा पडोसी के साथ, अब पडोसी दे रहे धमकी, लड़के को भगवाने का लगाया आरोप / Shivpuri News
Be First to Comment