किसानों ने पोहरी मैन चोराहे पर लगाया जाम
प्रसाशनिक अधिकारियों की समझाइस के वाद जाम हटाया.
शिवपुरी: खबर पोहरी कृषि उपज मंडी से आ रही है जहा फसल की तुलाई को लेकर किसानों और व्यापारियों में नोकझोक हो गयी जिसको लेकर किसानों ने पोहरी मैन चोराहे पर जाम लगा दिया। जाम के वाद आबगमन बाधित होने लगा सूचना मिलते ही प्रसाशनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुचे ओर समझाइस के वाद किसानों ने जाम को हटाया.
जानकारी के अनुसार पोहरी कृषि उपज मंडी में गुरुवार की दोपहर किसानों और व्यापारियों में तुलाई को आपसी नोकझोक हो गयी जिसे लेकर पुलिस प्रसाशन मंडी में पहुचे ओर आपसी समझाइस के बाद मामले को शांत करा दिया गया बाबजूद देर शाम किसानों ने अपनी फसलों को लेकर मैन चोराहे पहुचे ओर जाम लगा दिया।
जहा सूचना मिलते ही एसडीएम श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रेमलता पाल,एसडीओपी मनीष यादव, थाना प्रभारी बलबिंदर ढिल्लन सहित कृषि उपज मंडी के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर किसानों ओर व्यापारियों से वात-चीत कर समझाइस दी गई जिसके वाद जाम को हटवाया गया। बता दे कि करीब 1 घण्टे तक हालात निर्मित होते रहे।
Be First to Comment