हर कार्यकर्ता बहुत ही कीमती बहुत ही मूल्यवान : जिलाध्यक्ष राजू बाथम
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यकर्ता असली पूंजी है आपकी वजह से विधायक, मंत्री बनते हैं, सरकार बनती है। भाजपा सदैव कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहती है और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलती। वही कार्यकर्ता भी पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करता है । भाजपा का कार्यकर्ता बहुत ही कीमती बहुत ही मूल्यवान है। यह बात जिलाधक्ष राजू बाथम ने होटल युवराज में आयोजित बूथ विस्तारक योजना 2.0 कि जिला कार्यशाला के दौरान कहीं।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील रघुवंशी ने कहा कि आप चुनाव का शंखनाद हो चुका है सभी को सर्वस्पशी॔ सर्वव्यापी भावना को ध्यान में रखकर काम करना है 14 महीने की कांग्रेश की सरकार ने जो किया वो हमें याद है पिछोर में कितने दिन सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुए कितनी योजना बंद हो गई सभी को पता है भाजपा की सरकार ने कल्पना करें काम किए हैं इसलिए आज प्रदेश विकसित देशों में है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश समृद्ध हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की बड़ी जीत का श्रेय भी पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति को दिया था,और यही पन्ना प्रमुख तथा पन्ना समिति हमारी ताकत बनेगी, हमें यह सुनिश्चित करना होगा।
पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक ने कहा कि आज भाजपा पूरी ताकत, पूरी दम खम के साथ अलख जगा रही है। राहुल गांधी भारत का अपमान करते हैं, लोकतंत्र का अपमान करते हैं । वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीव भारत के लोकतंत्र की तारीफ करते थकते नहीं है।
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे ने कहा कि हम पीढ़ी दर पीढ़ी कुछ ना कुछ सीखते रहे हैं, इस अभियान का उद्देश्य यही है कि बूथ हमारी निरंतर चलने वाली और सुदृढ़ इकाई बने, और शक्ति केंद्र नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि हम डिजिटली जितने स्ट्रांग होंगे हमारी जीत भी उतनी ही बड़ी होगी। लेकिन इसके साथ हमें जमीन पर उतर कर भी काम करना है, लगातार प्रवास करना है, कार्यकर्ताओं से मिलना है, इसके लिए हमें प्रवास प्रयास और प्राथमिकता का संकल्प लेना होगा, योजना बनानी होगी समय का नियोजन करें, संपर्क और संवाद बढ़ाएं और हर स्तर पर समन्वय के साथ काम करें।
महामंत्री हेमंत ओझा ने बताया कि विगत वर्ष चलाएं गए बूथ विस्तारक अभियान में हमने जिले के सभी बूथों को डिजिटल बनाया था। अब वह विस्तारक अभियान 2.0 शुरू किया जा रहा है, जिसमें बूथ एक्शन प्लान भी बनाया जाएगा। पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति की समीक्षा की जाएगी।
जिला महामंत्री गगन खटीक ने कहा कि सशक्तिकरण अभियान एवं बूथ विस्तारक योजना 2.0 की जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष जो अभियान चलाया गया था उसमें हम 100 प्रतिशत बूथों तक पहुंचे थे, और सभी बूथों में त्रिदेव की रचना की थी। इस बार से फिर से अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज जिला स्तर की कार्यशाला आयोजित की गई है, उसी के अनुरूप मंडल स्तर पर भी 5 और 6 मार्च को कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शक्ति केंद्र की बैठकें 13 और 14 मार्च को होंगी तथा 14 मार्च से मूल अभियान शुरू हो जाएगा। यह सात दिवसीय अभियान 21 मार्च तक चलेगा इसके बाद 23-24 मार्च को मंडल स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। 25 मार्च को शक्ति केंद्र की समीक्षा बैठक होगी 26 मार्च को प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। इसके उपरांत 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है जो बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सोनू बिरथरे द्वारा किया गया उन्होंने भी बूथ विस्तार योजना के बारे में सभी को अवगत कराया । इस मौके पर राज्य मंत्री दर्जा रमेश खटीक, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला राज्य मंत्री दर्जा रमेश खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर , महामंत्री पृथ्वीराज जादौन भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे। अंत में संगठन ऐप के बारे में जानकारी जिला आईटी संयोजक गणेश धाकड़ द्वारा दी गई।

बूथ विस्तारक अभियान 2.0 को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का जैन समाज के लोगों ने मूर्तियां दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया / Shivpuri News
- सुपरवाइजर दे रहा था केस लगाकर जेल भेजने की धमकी, डर के कारण किया कीटनाशक का सेवन / Shivpuri News
- कल शहर की इन कॉलोनी में रहेगा विद्युत प्रवाह बंद / Shivpuri News
- सेनेटरी पैड- पैकिंग के नाम पर पैसा जमा कराने वाली कंपनी के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन / Shivpuri News
- माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत ग्रामों के विस्थापन के दौरान व्यक्ति मुआवजा राशि के लिए सात दिवस में संपर्क करें / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का जैन समाज के लोगों ने मूर्तियां दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया / Shivpuri News
- सुपरवाइजर दे रहा था केस लगाकर जेल भेजने की धमकी, डर के कारण किया कीटनाशक का सेवन / Shivpuri News
- कल शहर की इन कॉलोनी में रहेगा विद्युत प्रवाह बंद / Shivpuri News
- सेनेटरी पैड- पैकिंग के नाम पर पैसा जमा कराने वाली कंपनी के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन / Shivpuri News
- माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत ग्रामों के विस्थापन के दौरान व्यक्ति मुआवजा राशि के लिए सात दिवस में संपर्क करें / Shivpuri News
Be First to Comment