Press "Enter" to skip to content

होली बाजार: पिचकारी के दामों में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि, ग्रामीण क्षेत्र से नहीं आ रहे खरीदार / Shivpuri News

शिवपुरी: रंगों के त्योहार में होली में अभी भले ही चार दिन हैं, लेकिन पिचकारी व रंग-गुलाल का बाजार सजने लगा। इस बार पिचकारी के दामों में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है और कृषि कार्य शुरू हो जाने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के खरीदार न आने से दुकानदारी शुरू नहीं हो पाई।

गौरतलब है कि आगामी 7 मार्च को होलिका दहन होगा, जबकि 8 मार्च को होली खेली जाएगी। बाजार में पिचकारी व रंग-गुलाल का बाजार सज गया। रंग-बिरंगी और अलग-अलग तरह की पिचकारियां जहां बिकने के लिए आ गईं, वहीं एक से बढ़कर एक रंग-गुलाल भी दुकानों पर सज गया। दुकानों को सजे हुए दो दिन गुजर गए, लेकिन अभी तक दुकानदारी ने रफ्तार नहीं पकड़ी।

10 से 15 फीसदी बढ़े दाम

दुकानदार राजा खान ने बताया कि हम दिल्ली से थोक में माल लेकर आते हैं। इस बार पिचकारियों के दामों में 10 से 15 फीसदी महंगाई है और आम आदमी की खरीदारी की क्षमता कम हुई है। उन्होंने बताया कि हमारे पास 5 रुपए से लेकर 400 रुपए तक की पिचकारी है। अधिकांश लोग सस्ती पिचकारी ही खरीद रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्र से नहीं आ रहे खरीदार

प्रदीप ने बताया कि शहरी क्षेत्र के ग्राहक तो होली के नजदीक ही खरीदारी करने के लिए आते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले खरीदारों की शुरुआत हर साल इतने दिन पहले से हो जाया करती थी। पिचकारी व रंग-गुलाल की खरीदी पांच-छह दिन पहले से होने लगती थी, लेकिन इस बार अभी तक बिक्री शुरू नहीं हुई। अभी खेती का काम चल रहा है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति उसमें व्यस्त है।

मुखौटे भी आए

होली पर कई लोग कई तरह के मुखौटे पहनकर भी निकलते हैं। इनमें स्पाइडरमैन से लेकर अन्य कार्टून के अलावा मोदी के चेहरे के मुखौटे भी दुकानदार लेकर आए, लेकिन उन मुखौटों की डिमांड इतनी अधिक है कि वो अभी से बाजार में गायब हो गए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: