Press "Enter" to skip to content

मुरैना के जंगल में ट्रैक्टर छोड़कर भागे बदमाश, उपनिरीक्षक अरविंद चौहान की सक्रियता से मिली सफलता / Shivpuri News

शिवपुरी: खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पाडौदा गांव की है। जहां बीती रात्रि हथियारबंद बदमाशों ने एक आदिवासी के साथ मारपीट कर उसके दो ट्रेक्टर लूटकर ले गए थे। इस मामले की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस के हाथ महज 24 घंटे में ही बडी सफलता लगी है। पुलिस ने इन दोनों ट्रेक्टरों को मुरैना के जंगल से बरामद कर लिया है। हांलाकि बदमाश पुलिस की सक्रियता देखकर ट्रेक्टरों को जंगल में छोडकर भागे है।


जानकारी के अनुसार राजेश धाकड़ निवासी ग्राम खरई द्वारा नर्सरी के पेड़ों में पानी डालने का काम किया जाता था इसके लिए राजेश ने एक ट्रैक्टर अपना और एक ट्रैक्टर खेरोना गांव के रहने वाले मोखम रावत का 600 रुपए रोज से किराए पर लिया था। दोनों ट्रैक्टर राजेश धाकड़ के ड्राइवर के गांव पाड़ौदा में ड्राइवर के घर के बाहर खड़े हुए थे।

बीती रात्रि 12 बजे अज्ञात चोरों द्वारा दोनों ट्रैक्टरों को ड्राइवर सहित उसके परिजनों के साथ मारपीट करते हुए छिना कर ले गए। ट्रैक्टर मालिक मौखम रावत के अनुसार ट्रैक्टरों को चुराने बोलेरो में सवार होकर हथियारबंद बदमाश आए हुए थे जिनके द्वारा आदिवासियों के साथ मारपीट भी की गई है। रात में ही ट्रैक्टर छिनाकर ले जाने की शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज करा दी गई थी।

इस मामले की सूचना पर थाना प्रभारी मनीष जादौन ट्रेक्टर के पहियों के निशान और सीसीटीव्ही फुटैज को देखते हुए बदमाशों का पीछा कर रहे थे। उसके बाद उन्होने पूरे क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय किए तो सामने आया कि उक्त बदमाश ट्रेक्टरों को चुराकर मुरैना की और भागे है।

इस मामले में बैराड़ थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक अरविंद सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त दोनों ट्रेक्टर पहाडगढ़ के जंगल में दिखे है। जिसके चलते उन्होंने तत्काल SI मनीष जादौन को कॉल कर सूचना देकर जंगल के लिए रवाना हुए। जहाँ उन्होंने उक्त ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया।

बताया गया है कि पुलिस की सक्रियता देखकर आरोपी देवरा गांव थाना पहाडगढ के जंगल में छोडकर भाग गए। पुलिस ने दोनों ट्रेक्टरों को जप्त कर पुलिस अपने साथ लेकर आ रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: