शिवपुरी: आज शिवपुरी में सांसद के पी यादव का एक दिवसीय दौरा था इसी के चलते आज शिवपुरी सांसद के पी यादव पहुंचे जहां फतेहपुर रोड पर सांसद के पी यादव के फॉलो वाहन ने एक युवक को उड़ा दिया इसके बाद युवक घायल हो गया वहीं फॉलो वाहन से घायल युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर युवक का उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार सांसद के पी यादव आज शिवपुरी दौरे पर आए है। आज उनका काफिला फतेहपुर क्षेत्र से गुजर रहा था। तभी अर्जुन पुत्र सिरनाम सिंह रावत उम्र 23 साल निवासी किरौली अपनी बाईक से शिवपुरी से गांव जा रहा था। तभी रोड क्रॉस करते समय सांसद के पी यादव के काफिले में चल रही बुलेरो कार क्रमांक 04 टीबी 2833 के चालक ने तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए युवक को उडा दिया।
जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल फॉलो वाहन से ही जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां युवक का उपचार जारी है। इस मामले की सूचना पर एएसपी प्रवीण भूरिया भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायल की खेर खबर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Be First to Comment