12वी का पहला प्रश्न पत्र बोर्ड परीक्षा
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के क्रम में गुरूवार को हायर सेकेण्डरी की परीक्षा हिन्दी के पहले प्रश्नपत्र के साथ शुरू हो गई। जिले में 62 परीक्षा केंद्रों पर उक्त परीक्षा में 18 हजार 863 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 18 हजार 263 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 600 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। पहली बार बोर्ड द्वारा नए प्रयोग के रूप में परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका पर अंकित होने वाली जानकारी जैसे अनु क्रमांक, विषय आदि ओएमआर शीट पर भरवाई गई। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण रही और कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ.
पिछोर में 163 तो शिवपुरी में 122 रहे गैर हाजिर
गुरूवार को आयोजित हिन्दी के प्रश्न पत्र में आंकड़ों की बात करें तो एक बार फिर पिछोर ब्लाक के 10 केन्द्र पर सबसे ज्यादा 163 परीक्षार्थी गैर हाजरि रहे। शिवपुरी के 16 केन्द्र पर 122, करैरा के 9 केन्द्र पर 101, नरवर 5 केन्द्र पर 65, बदरवास के 7 केन्द्र पर 53, पोहरी के 6 केन्द्र पर 45, कोलारस के 5 केन्द्र पर 36 व खनियाधाना के 7 केन्द्र पर सबसे कम 15 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।
डीपीसी ने नरवर तो डीईओ ने बदरवास के केन्द्रों का किया निरिक्षण
इस बार चार सेट के प्रयोग से जहां ओटी आउट और सीरिज लिख कर ले जाने की गतिविधियां लगभग समाप्त नजर आ रही हैं तो वहीं केंद्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश से पहले सघन सर्चिंग व उड़नदस्तों की सतत निगरानी भी नकल पर नकेल कसने में अब तक कारगर दिख रही है। गुरूवार को जिला क्रीडा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर के दल ने कन्या उमावि करैरा, मावि दिनारा, उमावि दिनारा, बालक करैरा व अशासकीय हैपीनेस करैरा केंद्र का निरीक्षण किया तो वहीं सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव ने तात्याटोपे हाई स्कूल फिजिकल कालोनी, आइपीएस झिंगुरा, उमावि व्हीटीपी, बाल शिक्षा निकेतन, संस्कार स्कूल, गुरूनानक स्कूल व सरस्वती विद्यापीठ केंद्रों का निरीक्षण किया। डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने नरवर के कन्या उमावि, प्रावि सिकंदरपुर व अशासकीय सिद्धी विनायक सहित मगरौनी के उमावि मगरौनी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इधर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने बदरवास के उमावि माडल स्कूल, कन्या उमावि व अशासकीय एक्सीलेंस स्कूल आफ स्टडी परीक्षा केंद्र सहित कोलारस के कन्या व माडल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को हाई स्कूल के उर्दू विषय का प्रश्न पत्र आयोजित होगा।
इनका कहना है
केंद्रों पर प्रवेश से पहले परिक्षार्थियों की सघन सर्चिंग की जा रही है और विभिन्न उड़नदस्तों द्वारा भी जिले के विभिन्न केंद्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर परीक्षा व्यवस्थित व शांतिपूर्ण चल रही है। गुरूवार को भी जिले में कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।
समर सिंह राठौड़
डीईओ, शिवपुरी

पहली बार OMR पर भरी जानकारी फिर 18 हजार 263 ने हल किया हिन्दी का प्रश्न पत्र / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का जैन समाज के लोगों ने मूर्तियां दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया / Shivpuri News
- सुपरवाइजर दे रहा था केस लगाकर जेल भेजने की धमकी, डर के कारण किया कीटनाशक का सेवन / Shivpuri News
- कल शहर की इन कॉलोनी में रहेगा विद्युत प्रवाह बंद / Shivpuri News
- सेनेटरी पैड- पैकिंग के नाम पर पैसा जमा कराने वाली कंपनी के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन / Shivpuri News
- माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत ग्रामों के विस्थापन के दौरान व्यक्ति मुआवजा राशि के लिए सात दिवस में संपर्क करें / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का जैन समाज के लोगों ने मूर्तियां दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया / Shivpuri News
- सुपरवाइजर दे रहा था केस लगाकर जेल भेजने की धमकी, डर के कारण किया कीटनाशक का सेवन / Shivpuri News
- कल शहर की इन कॉलोनी में रहेगा विद्युत प्रवाह बंद / Shivpuri News
- सेनेटरी पैड- पैकिंग के नाम पर पैसा जमा कराने वाली कंपनी के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन / Shivpuri News
- माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत ग्रामों के विस्थापन के दौरान व्यक्ति मुआवजा राशि के लिए सात दिवस में संपर्क करें / Shivpuri News
Be First to Comment