शिवपुरी: रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा विगत 26-27 फरवरी को आयोजित किए गए दो दिवसीय बुंदेलखंड किसान मेला सह प्रदर्शनी के स्टॉल प्रतियोगिता में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अधीन कार्यरत-कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला एवं निदेशालय विस्तार निदेशक विस्तार सेवाएं, डॉ.वाय.पी. सिंह तथा निदेशक अटारी जोन 9, जबलपुर डॉ.एस.आर.के.सिंह के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी द्वारा बुंदेलखंड किसान मेला में सहभागिता करते हुए शिवपुरी जिले के कृषि एवं कृषिगत गतिविधियों के उन्नत प्रदर्शनों, तकनीकियों के प्रसार जिसमें प्रमुखता से एक जिला एक उत्पाद मूंगफली, टमाटर उत्पादन एवं प्रसंस्करण गतिविधियां के प्रादर्श, जिले की फसल परिदृश्य का प्रतिनिधित्व के साथ म.प्र. के ग्रीनजोन में शामिल जिला शिवपुरी की फसल विविधता-अजवाइन, धनियां, कलौंजी, बढ़ती फूलों की खेती, समन्वित कृषि प्रणाली मॉडल-वर्षाजल संरक्षण, कड़कनाथपालन से स्वरोजगार एवं नवाचार गतिविधियों में अधिक मूल्यवान फसल स्ट्राबेरी की सफल खेती के परीक्षण सह प्रदर्शन के जीवंत (लाइव) प्रादर्शाें को प्रदर्शन स्टॉल में रखा गया।
आगंतुकों को विस्तार से जानकारी एवं कृषि साहित्य जिसमें प्रमुखता से प्राकृतिक खेती प्रोत्साहन इत्यादि को प्रदाय करते हुए केन्द्र पर निर्मित किया हुआ जीवामृत उत्पाद को भी प्रदर्शनी स्टॉल में प्रदर्शित किया गया। बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों एवं अन्य क्षेत्रों से आये कृषि विज्ञान केन्द्रों के मूल्यांकन एवं चयन समिति द्वारा प्रथम स्थान पर कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी को चयन किया गया। बतौर प्रशस्ति पत्र प्रदाय करते हुए आयोजन अतिथियों एवं रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कुलपति डॉ.ए.के.सिंह एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ.एस.एस.सिंह, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ.एस.के.चतुर्वेदी एवं निदेशक शिक्षा डॉ.अनिल कुमार सिंह द्वारा प्रदाय किया गया।
शिवपुरी जिले की पहचान एवं फसलों की विविधता से भरे कृषि प्रदर्शनी में स्टॉल का अवलोकन 2500 से अधिक कृषकों एवं कृषक महिलाओं, कृषि छात्रों, उद्यमियों के साथ-साथ सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा, समाजसेवी श्याम बिहारी गुप्ता, आयुक्त झांसी मण्डल डॉ. आदर्श सिंह (आईएएस), जिला उद्योग व्यापार मण्डल जिला शिवपुरी के अध्यक्ष संजय पहारिया, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (कृषि प्रसार) डॉ.यू.एस.गौतम, डिप्टी रजिस्ट्रार एस.आर.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट झांसी एस.के.सिंह, राजेन्द्र सिंह आशा ग्राम उत्थान संस्थान उरई, भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांसी के वैज्ञानिकों द्वारा भी भ्रमण किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.पुनीत कुमार ने जिले के परिदृश्य एवं संभावनाओं की रूपरेखा के साथ वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव के निर्देशन में टीम कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी को उक्त मेला सह प्रदर्शनी के लिए सहभागिता करने हेतु निर्देश दिये गये थे तथा प्रथम आने पर टीम को बधाइयां देते हुए उत्साहवर्धन भी किया गया।

बुंदेलखंड किसान मेला एवं प्रदर्शन स्टॉल प्रतियोगिता में शिवपुरी को मिला प्रथम स्थान / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- दो बाइक की आमने सामने हुई भिड़त: 4 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर / Shivpuri News
- मंत्री मंडल में शामिल होने की दौड़ में चारों विधायक, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले / Shivpuri News
- पोहरी कस्बे के 2 घरों में हुई चोरी एक के यहां दीवार फोड़कर तो दूसरे घर में ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, हजारों का माल ले उड़े / Pohari News
- बाप बेटे ने ससुर दामाद के साथ की मारपीट, थाने पर नहीं हुई सुनवाई पीड़ित ने पुलिस पर लगाया पैसे मांगने का आरोप / Shivpuri News
- कंट्रोल की दुकान पर राशन की जगह युवक को मिले लात घूसे, पीड़ित ने एसपी ऑफिस में की सेल्समैन की शिकायत / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- दो बाइक की आमने सामने हुई भिड़त: 4 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर / Shivpuri News
- मंत्री मंडल में शामिल होने की दौड़ में चारों विधायक, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले / Shivpuri News
- बाप बेटे ने ससुर दामाद के साथ की मारपीट, थाने पर नहीं हुई सुनवाई पीड़ित ने पुलिस पर लगाया पैसे मांगने का आरोप / Shivpuri News
- कंट्रोल की दुकान पर राशन की जगह युवक को मिले लात घूसे, पीड़ित ने एसपी ऑफिस में की सेल्समैन की शिकायत / Shivpuri News
- गांव के दबंग ने देवरानी जेठानी के साथ घर में घुसकर की अश्लील छेड़छाड़, महिलाओं ने एसपी ऑफिस में की शिकायत / Shivpuri News
Be First to Comment