Press "Enter" to skip to content

CMHO ने दिए 74 कर्मचारियों को चेतवानी पत्र: एनसीडी पोर्टल पर 65 प्रतिशत से कम उपलब्धि पर हुई कार्रवाई / Shivpuri News

शिवपुरी: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने एक बार फिर काम के प्रति कम संवेदन 74 कर्मचारियों को चेतावनी पत्र देकर सात दिवस में लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए है। अन्यथा की स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही की जाने ताकीत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एनसीडी प्रोग्राम अर्थात गैर संचारी रोग नियंत्रयण कार्यक्रम क महत्वर्पूण कार्यक्रम है। इसमें 30 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जिन्हें बीपी, शुगर, हाईपर टेंशन जैसी बीमारियां हो उनका परीक्षण कर उपचार किया जाता है। परीक्षण उपरांत प्रत्येक रोगी का लेखा जोखा एनसीडी पोर्टल में दर्ज किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन ने बताया कि ऐसे उप स्वास्थ्य केन्द्र जिन्हें एचडब्लूसी के रूप में चिन्हाकित किया गया है वहां एक-एक कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर तथा एएनएम की नियुक्ति की गई है। जिनका कार्य बीपी, शुगर और हाईपर टेंशन के मरीजों का उपचार करना भी है इसके लिए शासन स्तर से टेलीमेडीसिन जैसी कार्यक्रमों को साथ में जोडा गया है जिससे ग्रामीणों को गंभीर बीमारियां होने से पूर्व उनका उपचार किया जाए। इसके बावजूद एनसीडी कार्यक्रम में 74 कर्मचारियों की उदासीनता के चलते उन्हें चेतावानी पत्र दिए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा कर्मचारी शिवपुरी शहरी क्षैत्र के हैं। यदि उक्त कर्मचारी सात दिवस में लक्ष्य के अनुरूप अपना कार्य पूर्ण नही करते है तो दण्डनीय कार्यवाही की जाएगी।

किस विकास खंड में कितनों को दी चेतावनी
बदरवास में 05
करैरा में 05
खनियाधांना में 10
कोलारस में 06
नरबर में 09
पिछोर में 16
सतनवाडा में 05
शहरी क्षैत्र शिवपुरी में 17

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: