शिवपुरी: शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुप्तेश्वर मोहल्ला में रहने वाली एक महिला ने आज एसएसपी से गुहार लगाते हुए बताया कि उसके पति की मौत करंट लगने से हुई थी और जेठ सहित ससुरालियों पर पैसे मांगने और जायदाद से बेदखल करने के आरोप लगाए हैं.
जानकारी के अनुसार रानी रजक पत्नी स्वर्गीय राकेश रजक हाल निवासी ग्राम पिपरघार ने एसएसपी को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पहले राजेश रजक पुत्र विजयराम रजक निवासी गुप्तेश्वर मोहल्ला थाना करैरा से हुई थी. पति मजदूरी का कार्य करते थे. करैरा में ही एक शिक्षक (जाटव) के मकान में बेलदारी का कार्य किया था और बकाया भुगतान लेने के लिए 6 दिसंबर 2022 को गए हुए थे तभी ज्ञात हुआ कि कार्यस्थल पर करंट लगने से पति की मौत हो गई है. जिसके बाद 7 दिसंबर 2022 को पति के शव को मुक्तिधाम करैरा में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया.
महिला ने बताया कि शिक्षक के मकान में कार्य करते समय जब पति की मौत हुई थी तो जेठ मनोज रजक निवासी गुप्तेश्वर महिला द्वारा शिक्षक से 3 लाख रुपए लिए गए थे साथ ही अंतिम संस्कार के लिए 8000 रुपए लिए गए थे इसी कारण से आनन-फानन में अंतिम संस्कार किया गया ना ही पुलिस को सूचना दी गई ना ही कोई रिपोर्ट दर्ज कराई ना ही पीएम कराया गया.
महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद उसे अपने मायके पिपरघार भेज दिया गया था जेठ व सास द्वारा रखने से मना कर दिया गया. महिला को 18 जनवरी 2023 को करैरा बुलाया गया और महिला ससुराल में रहने लगी 19 जनवरी 2023 को महिला के पिता भाई, चाचा एवं दादा को बुलाकर 115000 रुपए दिए गए साथ ही ससुराल से अपना संबंध तोड़ने की सहमति स्वरुप एक पंचनामा कागज पर हस्ताक्षर भी कराए गए. महिला ने बताया कि उसे कहा गया कि अब ससुरालजन से विवाह संबंधी कोई लेन-देन नहीं है और दबाव डालकर हस्ताक्षर करवा लिए.
महिला ने आरोप लगाया है कि शिक्षक से पैसे लेनदेन कर मामला रफा-दफा किया गया है. पति की मृत्यु जो कि हत्या का रूप दिखाई देती है शिक्षक से रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने से यही साबित होता है. इसके साथ ही पति की संपत्ति से भी बेदखल किया गया. ससुरालीजन दहेज का सामान भी हड़पना चाहते हैं. महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

शिक्षक के मकान में करंट लगने से हुई मौत, जेठ ने 3 लाख लेकर मामला किया रफादफा, पति की मौत के बाद ससुरालियों ने किया बेदखल / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- रन्नोद तहसील की ग्राम पंचायत विजयपुरा अंतर्गत सूखा राजापुरा के 25 ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्रेट, बोलें आवास के बदले सरपंच-सचिव मांगते है 20 हजार / Shivpuri News
- देहरदा गाँव के 50 ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्रेट, बोलें बाढ़ के कारण घरों में भरा था पानी, पटवारी की गलती से नहीं मिली सहायता राशि, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नाम पत्र / Shivpuri News
- शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के सामने गुमठियां हटाईं: श्रीलाल कुआं क्षेत्र से ठेले पर भी कार्रवाई, नगरपालिका ने 5 हजार का जुर्माना वसूला / Shivpuri News
- शिवपुरी के कफार गांव में रातों-रात रखी गई अंबेडकर प्रतिमा: सुबह देख ग्रामीण हैरान हुए, प्रशासन और पुलिस कर रही जांच / Shivpuri News
- खनियांधाना के अछरौनी के रमपुरा गांव के पास भिंड भोपाल नेशनल हाईवे पर किया ग्रामीणों ने डेडबॉडी रख कर किया चक्का जाम / Shivpuri News
Be First to Comment