शिवपुरी: शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुप्तेश्वर मोहल्ला में रहने वाली एक महिला ने आज एसएसपी से गुहार लगाते हुए बताया कि उसके पति की मौत करंट लगने से हुई थी और जेठ सहित ससुरालियों पर पैसे मांगने और जायदाद से बेदखल करने के आरोप लगाए हैं.
जानकारी के अनुसार रानी रजक पत्नी स्वर्गीय राकेश रजक हाल निवासी ग्राम पिपरघार ने एसएसपी को दिए आवेदन में बताया कि उसकी शादी 4 वर्ष पहले राजेश रजक पुत्र विजयराम रजक निवासी गुप्तेश्वर मोहल्ला थाना करैरा से हुई थी. पति मजदूरी का कार्य करते थे. करैरा में ही एक शिक्षक (जाटव) के मकान में बेलदारी का कार्य किया था और बकाया भुगतान लेने के लिए 6 दिसंबर 2022 को गए हुए थे तभी ज्ञात हुआ कि कार्यस्थल पर करंट लगने से पति की मौत हो गई है. जिसके बाद 7 दिसंबर 2022 को पति के शव को मुक्तिधाम करैरा में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया.
महिला ने बताया कि शिक्षक के मकान में कार्य करते समय जब पति की मौत हुई थी तो जेठ मनोज रजक निवासी गुप्तेश्वर महिला द्वारा शिक्षक से 3 लाख रुपए लिए गए थे साथ ही अंतिम संस्कार के लिए 8000 रुपए लिए गए थे इसी कारण से आनन-फानन में अंतिम संस्कार किया गया ना ही पुलिस को सूचना दी गई ना ही कोई रिपोर्ट दर्ज कराई ना ही पीएम कराया गया.
महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद उसे अपने मायके पिपरघार भेज दिया गया था जेठ व सास द्वारा रखने से मना कर दिया गया. महिला को 18 जनवरी 2023 को करैरा बुलाया गया और महिला ससुराल में रहने लगी 19 जनवरी 2023 को महिला के पिता भाई, चाचा एवं दादा को बुलाकर 115000 रुपए दिए गए साथ ही ससुराल से अपना संबंध तोड़ने की सहमति स्वरुप एक पंचनामा कागज पर हस्ताक्षर भी कराए गए. महिला ने बताया कि उसे कहा गया कि अब ससुरालजन से विवाह संबंधी कोई लेन-देन नहीं है और दबाव डालकर हस्ताक्षर करवा लिए.
महिला ने आरोप लगाया है कि शिक्षक से पैसे लेनदेन कर मामला रफा-दफा किया गया है. पति की मृत्यु जो कि हत्या का रूप दिखाई देती है शिक्षक से रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने से यही साबित होता है. इसके साथ ही पति की संपत्ति से भी बेदखल किया गया. ससुरालीजन दहेज का सामान भी हड़पना चाहते हैं. महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

शिक्षक के मकान में करंट लगने से हुई मौत, जेठ ने 3 लाख लेकर मामला किया रफादफा, पति की मौत के बाद ससुरालियों ने किया बेदखल / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- नेशनल हाइवे पर बने तीनों टोल प्लाजा ने बढ़ाए दाम, बाहन चालकों की जेब पर पड़ेगा असर / Shivpuri News
- पति पर मारपीट के आरोप: पति बोला बहनें भड़काती हैं, पत्नी बोली पति को जेठ जेठानी भड़काते हैं / Shivpuri News
- यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों को ट्रैफ़िक सिंगल की दीं जानकारी / Shivpuri News
- 28 हजार 90 ने आठवीं के अंग्रेजी तो 100 ने पांचवी के उर्दू की दी परीक्षा / Shivpuri News
- फलदान में शामिल होने जा रहे कार सवारों पर बरसाई गोलियां, पीछे आ रही गाड़ियों को देख भागे / Shivpuri News
Be First to Comment