Press "Enter" to skip to content

पोहरी रोड पर रेलवे क्रॉसिंग फाटक रहेगा बंद, जानिए नया रुट, नहीं हुआ रेलवे ऑवर ब्रिज का निर्माण / Shivpuri News

शिवपुरी: शिवपुरी से आपको पोहरीया, कूनो या पोहरी पर जाना है तो कल पोहरी रोड स्थित रेलवे फाटक बंद रहेगा आपको बता दें कि मेंटेनेंस के चलते सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक यह फाटक बंद रहेगा वहीं अगर आपको शिवपुरी, कूनों और पोहरी जाने के लिए आपको रास्ता फतेहपुर से होकर पिपरसमा रेलवे अंडर ब्रिज से जाना पड़ेगा.

पश्चिम मध्य रेलवे ने यातायात पुलिस को पत्र लिखते हुए बताया है कि रेलवे गेट नंबर 59C किमी 1194 /23-25 को मेन्टेनेन्स कार्य हेतु कल 28 जनवरी को बंद रहेगा। इस दौश्रान यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पिपरसमा बाले रेलवे अंडर पास क्रमांक 56 सी किमी 1190/29-31 से रहेगी। अब जिसे भी शिवपुरी से पोहरी की और जाना है उसे अतिरिक्त फैरा लगाकर फतेहपुर रोड होते हुए जाना होगा।

राज्यमंत्री बनते ही पहली घोषणा पर भी कार्यकाल पूरा होने तक भी अमल के कोई आसार नहीं
आज पब्लिक के लिए परेशानी का सबब बना रेलवे ट्रेक अभी भी परेशानी का सबब है। राज्यमंत्री सुरेश धाकड राठखेडा ने राज्यमंत्री बनते ही सबसे पहली घोषणा की थी कि वह अपने कार्यकाल में सबसे पहला काम पोहरी रोड पर स्थिति रेलवे ट्रेक का आॅवर व्रिज बनाएगे। यह घोषणा उनकी अन्य घोषणाओं की तरह महज घोषणा ही रह गई। और पब्लिक आज भी परेशान है। यहां बता दे कि राज्यमंत्री सुरेश धाकड ने अपने कार्यकाल में दो बडी घोषणाएं की है। जिसमें एक घोषणा सरकूला डेम और दूसरी घोषणा पोहरी रोड पर रेलवे आॅवर ब्रिज है। अब दोनों की हालात यह है कि इन दोनों का दूर तक कोई अता पता नहीं है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: