शिवपुरी: करैरा थाना क्षेत्र के समोहा गांव में आज एक मोबाइल की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़क गई। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस मामले की सूचना पीड़ित ने पुलिस थाना करैरा में की। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
null
जानकारी के अनुसार समोहा गांव के रहने वाला नीलेश लोधी अपनी मोबाइल की दुकान में काम कर रहा था, इसी दौरान बिजली के बोर्ड में अचानक से हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग भड़क गई।
बताया गया कि नीलेश लोधी पेट्रोल बेचने का काम भी करता था। इसी लिए दुकान में दो-तीन लीटर पेट्रोल भी रखा हुआ था। जो आग की चपेट में आ गया था। यही वजह रही कि दुकान में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
देखते ही देखते दुकान में आग की लपटें उठने लगी। दुकानदार नीलेश लोधी ने दुकान से भागकर अपनी जान बचाई। दुकान में भड़की आग को देख मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने तत्काल नगर परिषद करैरा की फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
जिसके बाद ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। दुकानदार नीलेश लोधी ने बताया कि आगजनी की इस घटना से उसे लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
Be First to Comment