शिवपुरी: जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के खटका गांव में चोरों ने चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर गिरोह दो घरों से लाखों रुपए के सोना-चांदी नगदी के साथ साथ एक घर में रखे 40 किलो प्योर देशी घी भी अपने साथ ले गए। चोरी की वारदात की भनक लगते ही मौके पर पहुँची बैराड़ थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चोर गिरोह ने खटका गांव के चार घरों में धावा बोला, दो घरों से चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा परन्तु खटका गांव के रहने वाले नारायण सिंह धाकड़ और राम लखन धाकड़ के घर से चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों सहित नगदी ले कर चंपत हो गए।
नारायण सिंह धाकड़ ने बताया कि बताया कि रात्रि में खाना खाने के बाद वह और उसके बेटे अपने अपने कमरे में सो गए थे सुबह 4 बजे उसकी नींद खुली तो देखा दूसरे कमरे में का ताला टूटा हुआ पड़ा था। कमरे के भीतर जाकर देखा तो बक्सा और अलमारी का ताला टूटा पड़ा था। अलमारी और बक्से में रखा सामान कमरे में बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी में और बक्से में रखे सोने-चाँदी के आभूषण सहित गायब थे। नारायण सिंह धाकड़ ने बताया कि उसके घर से दो सोने के हार, दो जोड़ी चूड़ी, दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी बेंदा, एक जोड़ी झुमकी पांच सोने की अंगूठी, दो सोने की जंजीर, एक सोने की मोहर एवं दस हजार रुपए नगदी चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। चोर घर में रखी 30 किलो देशी घी से भरी टंकी भी अपने साथ ले गए। चोरीn की अनुमानित राशि करीब साढ़े पंद्रह लाख रुपए है।
रामलखन धाकड़ ने बताया उसके पड़ोसी नारायण सिंह धाकड़ ने घर मे हुई चोरी की सूचना फोन पर दी थी।दअरसल वह बीते रोज अपनी पत्नी भगवती धाकड़ के साथ शिवपुरी एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ था घर पर उसकी दो बेटियां थी। चोरों ने द्वारा घर के कमरे में लगे ताले तो तोड़ कर प्रवेश किया। कमरे में रखे बक्से का ताला टूटा पड़ा हुआ था बक्से में रखी चांदी करधोनी, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी की तोड़िया, तीन पेंडल वाला सोने का मंगलसूत्र, एक सिंगल पेंडल का मंगलसूत्र एवं आठ हजार रुपए नगदी सहित घर मे रखा देशी घी से भरा वर्तन चोरी कर लिया। रामलखन ने चोरी हुए सामन की अनुमानित लागत तीन लाख रुपए बताई है।
जांच में जुटी है FSL टीम सहित स्निफर डॉग
लाखों रुपए की हुई चोरी ले बाद हरकत में आई बैराड़ थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट जांच में जुटे हुए है इसके अतिरिक्त स्निफर डॉग को भी चोरों का सुराग लगाने के लिए बुलाया गया है।
बैराड़ थाना में पदस्थ एसआई अरविंद सिंह चौहान का कहना है दो घरों में चोरी की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर मोके पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना: सोने चांदी के जेबरात सहित 40 किलो घी ले उड़े / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- स्कूलों में साफ सफाई रखें, मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन बनाएं: सीईओ उमराव सिंह मरावी / Shivpuri News
- फिर मिली काले हिरण की लाश, ग्रामीणों ने कहा तेंदुआ कर रहा शिकार, रेंजर ने बताया लकड़बग्घा / Shivpuri News
- कलेक्टर का निरिक्षण: आयुष्मान कार्ड धारक बोला, सरकारी डॉ बाहर से सीटी स्कैन की क़ह रहे / Shivpuri News
- 11वीं की छात्रा घर से हुई फरार, JCB के ड्राइवर पर जताया शक / Shivpuri News
- चुनाव लड़ने की नहीं है तैयारी, मदद मुख्य उद्देश्य: महा आर्यमन सिंधिया / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- स्कूलों में साफ सफाई रखें, मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन बनाएं: सीईओ उमराव सिंह मरावी / Shivpuri News
- फिर मिली काले हिरण की लाश, ग्रामीणों ने कहा तेंदुआ कर रहा शिकार, रेंजर ने बताया लकड़बग्घा / Shivpuri News
- कलेक्टर का निरिक्षण: आयुष्मान कार्ड धारक बोला, सरकारी डॉ बाहर से सीटी स्कैन की क़ह रहे / Shivpuri News
- 11वीं की छात्रा घर से हुई फरार, JCB के ड्राइवर पर जताया शक / Shivpuri News
- चुनाव लड़ने की नहीं है तैयारी, मदद मुख्य उद्देश्य: महा आर्यमन सिंधिया / Shivpuri News
Be First to Comment