Press "Enter" to skip to content

10 वीं की छात्रा का कोचिंग जाते बक्त माँगा मोबाइल नंबर, नहीं दिया तो पकड़ा हाथ, मामला दर्ज / Shivpuri News

शिवपुरी: अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में एक मनचले युवक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और पूरा घटनाक्रम अपने माता पिता को सुनाया। छात्रा ने माता पिता के साथ अमोला थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सिरसौद गांव की रहने वाली 15 साल की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा बीते सुबह 6:30 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए सांचोर गांव से सिरसौद आई थी। इस दौरान सिरसौद गांव का रहने वाले 33 साल के पातीराम ने रास्ते में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए हाथ पकड़ लिया। उससे मोबाइल नंबर की मांग करने लगा। जब छात्रा ने मोबाइल नंबर देने से इंकार कर दिया तो छात्रा का मोबाइल छीन लिया और अपने मोबाइल नंबर को डायल करने लगा। इसी बीच घबराई छात्रा मौका पाकर भाग निकली।

छेड़छाड़ का शिकार हुई छात्रा ने अपने घर पर पूरा घटनाक्रम सुनाया। इसके बाद माता-पिता सहित छात्रा ने अमोला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा ने बताया कि उक्त युवक पातीराम 4 दिनों से उसे रास्ते में परेशान कर रहा था। मैं उससे लगातार मोबाइल नंबर मांग रहा था। बीते रोज उसने उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने बताया कि 4 दिनों से उसके साथ हो रही छेड़छाड़ के बारे में उसने अपने घर पर है इसलिए नहीं बताया था कि उसे डर था कि कहीं उसकी कोचिंग जाना परिवार वाले बंद ना करा दें परंतु बीते रोज पातीराम ने सारी हदें पार कर दी। अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!