Press "Enter" to skip to content

जाते जाते बारिश उड़ा कर ले गई किसानों के चेहरे कि ख़ुशी, जानिए किन फसलों को हुआ फायदा, नुकसान / Shivpuri News

शिवपुरी: मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है, इसका फसलों पर भी खासा असर देखा जा रहा है। शिवपुरी जिले में कई तहसीलों में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि वर्तमान में सरसों, सोयाबीन और मूंगफली की फसलों को नुकसान हुआ है वहीं भारी बारिश से कहीं फसल भीग गई है तो कहीं फिर से अंकुरित हो गई है.

सरसों की फ़सल को नुकसान

सरसों की फसल को जिन किसानों ने सीडिल करके बुआई की थी उनकी फ़सल को नुकसान हुआ हैं क्योंकि सीडिल के द्वारा बीज और खाद को मिक्स करके ट्रैक्टर से बुआई की जाती हैं जिससे बीज अधिक गहराई में पहुंच जाता हैं, लेकिन फिलहाल स्थिति यह है कि बारिश अधिक होने से खेतो में पानी भर गया हैं अब बीज ज़मीन में और अधिक गहराई पकड़ लेगा जिसके कारण बीज अंकुरित नहीं हो पाएगा.

इन किसानों को होगा फायदा

सरसों की फसल के लिए जिन लोगों ने बीज को खेतों में फेंक फेंक कर बुआई की है उन किसानों को इस बारिश से फायदा होगा क्योंकि यह है जमीन में अधिक गहराई नहीं पकड़ पाता है जिसके चलते बीज जमीन के हल्का सा अंदर रहता है जिससे यह बीज अंकुरित हो सकता है.

सोयाबीन की फ़सल हुई खराब

ज़िले में सोयाबीन की फसल भी खराब हुई है भारी बारिश के चलते किसानों की सोयाबीन की फसल कटी हुई खेतों पर रखी हुई थी अब बारिश के चलते वह फसल भी खराब हो गई है आपको बता दें कि 28-29 सितंबर की दरमियान शिवपुरी में बारिश हुई थी जिसके चलते सोयाबीन की फसल भीग गई थी किसानों ने सुखाने के लिए खेतों पर ही सोयाबीन की फसल को इकट्ठा कर छोड़ दिया था जिससे कि फ़सल धूप से सूख जाए लेकिन अब फिर से हुई बारिश के चलते फ़सल खराब हो गई है.

खेतों में रखी मूंगफली हुई खराब

किसानों की मूंगफली जो कटी हुई खेतों में रखी थी वह भारी बारिश से भीग गई है आपको बता दें कि जिन लोगों ने मूंगफली की कटाई नहीं की थी, उनका बीज फिर से अंकुरित होने लगा है जिसके चलते मूंगफली को नुकसान हुआ है. वही खेतों में निकली पड़ी मूंगफली को भी नुकसान हुआ है.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: