शिवपुरी: शिवपुरी के भोंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मनपुरा में देवताओं के बने चबूतरे पर बकरे की पूजा देकर आरोपीगढ़ शराब पी रहे थे तभी युवक ने शराब पीने से मना किया तो उसे गालियां देने लगे और उसके साथ एक राय होकर सभी लोगों ने मारपीट कर दी.
जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुशवाह पुत्र बद्री कुशवाह निवासी ग्राम मनपुरा थाना भोंती ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि 5 अक्टूबर 2022 को रात्रि के करीब 1:30 बजे जब वह अपने देवताओं के चबूतरे पर पहुंचा तो चबूतरे पर बकरे की पूजा देखकर कुछ लोग शराब पी रहे थे जब युवक ने इस बात का विरोध किया तो उसे गालियां देने लगे जिसके बाद युवक अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में राम सिंह, कुंवर राज, रवि, बृजेश निवासी मनपुरा एवं उसके रिश्तेदार सोनू, अंशु व सुनील आए और युवक के साथ एक राय होकर मारपीट कर दी जिसके बाद युवक की मनपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर ही पट्टी करा दी गई. युवक ने एसपी से गुहार लगाई है कि उसका मेडिकल जिला अस्पताल में कराया जाए और आरोपी गणों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.
Be First to Comment