शिवपुरी: कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा एवं जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गतदिवस वृत्त पिछोर क्षेत्र में ग्राम ऐरावनी थाना बामौरकलां पर दबिश देकर अवैध शराब के कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए। उक्त कार्यवाही मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ए, 49(क) के अंतर्गत की गई है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल 05 प्रकरण दर्ज कर कुल 48 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 03 ड्रम, लगभग 900 किलो गुड़ लहान (मौके पर नष्ट) जब्त किया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर प्रभारी संजय वर्मा एवं आबकारी मुख्य आरक्षक, आबकारी आरक्षक एवं नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।
Be First to Comment