शिवपुरी: शिवपुरी के मायापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपलखेड़ा में उस समय हादसा हो गया जब एक वृद्ध दुकान से घर सामान लेकर आ रहा था तभी पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्ध घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार राम सिंह लोधी पुत्र आनंदी लोधी उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पीपलखेड़ा थाना मायापुर ने बताया कि वह अपने गांव में दुकान से घर सामान लेकर आ रहा था तभी पीछे से बृजेश पाल निवासी बाचरोन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया. घायल को तुरंत ही टक्कर मारने वाले बृजेश पाल ने झांसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां वृद्ध 1 दिन रहा और भर्ती कराने के बाद बृजेश पाल वहां से चला गया और भुगतान भी नहीं किया जबकि बृजेश ने कहा था कि वह इलाज करा देगा जिसके बाद वृद्ध के बेटे ने पूरा अस्पताल का खर्चा दिया और पैसे की किल्लत के चलते शिवपुरी जिला अस्पताल इलाज करा रहे हैं. फिलहाल वृद्ध का उपचार शिवपुरी जिला अस्पताल में जारी है.
Be First to Comment