शिवपुरी: खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है यहां शिवपुरी रन्नौद तहसील से जहरीला कीटनाशक दवा पीकर आए हल्ली कुशवाह ने बताया मुझे रन्नोद में बाजार में रहने वाला विक्की बैरागी नाम के युवक ने मुझे गाली गलौज की और मेरी बाइक छीन कर ले गया घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है. विक्की बैरागी द्वारा गाली देने से नाराज होकर युवक ने कीटनाशक दवा पीली
युवक ने बताया की विक्की बैरागी ने बहुत गंदी गंदी गाली मुझे दी जिसे बर्दाश्त नहीं कर पाया और मैंने मरने की ठान ली और कीटनाशक दवा पी ली मेरी हालत खराब होने पर मेरे परिजन मुझे रन्नौद अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मेरी गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने मुझे शिवपुरी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया मेरे परिजन मुझे जिला चिकित्सालय लेकर आए वही हल्ली कुशवाहा के भाई नारायण कुशवाह ने बताया विक्की बैरागी का रन्नौद क्षेत्र में आतंक चल रहा है वह आए दिन किसी ना किसी से गाली गलौज करता रहता है उसकी दादागिरी भी रन्नोद क्षेत्र में चलती है आपको बता दें बाजार से 500 मीटर की दूरी पर रन्नौद थाना है क्या इन आरोपियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं जो आए दिन ऐसी हरकतें करते हैं अब देखना यह होगा पुलिस इन आरोपियों के साथ क्या कदम उठाती है इन आरोपियों का यही माहौल देखकर रन्नौद के गरीब परिवारों में दहशत बनी रहती है वही नारायण कुशवाहा ने बताया कि मेरे भाई की तबीयत खराब ज्यादा होने पर हम रन्नौद थाने नहीं गए सीधे रन्नौद अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से मेरे भाई की हालत खराब देख कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया और हम यहां जिला अस्पताल लेकर आ गए डॉक्टरों ने मेरे भाई को देखकर उपचार चालू कर दिया.
Be First to Comment