शिवपुरी: अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद चौराहे एनएच 27 से खबर हैं. जहां एक बाइक सवार फोर-लेन पर बैठें मवेशियों से टकराकर गया और इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई !
जानकारी के अनुसार संतोष पुत्र बालकिशन लोधी निवासी सिरसौद से करेरा किसी काम के लिए गया था और फिर करेरा से घर वापस आ रहा था की तभी संतोष लोधी सिरसौद चौराहे के निकट फोर-लेन पर बैठे आवारा मवेशियों से टकरा गया ! जिससे बाइक अनियंत्रित होकर फोर-लेन पर फिसल गई ! जिससे बाइक चालक संतोष चोटिल होकर घायल हो गया. वहीं आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए घायल को सिरसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां हालत को गंभीर देखते हुए परिजन घायल को उपचार के लिएं झांसी लेकर रवाना हो गए लेकिन उपचार होने से पहले ही रास्ते में युवक ने दम तोड दिया ! आपकों बता दें की फोर-लेन मार्ग पर आवारा मवेशीयो के बैठने से आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं !
Be First to Comment