मनपुरा। पिछोर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मनपुरा में रमेश कुमार जाटव नामक एक युवक ग्राम पंचायत में खासकर अपने मोहल्ले की समस्याओं को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गया है। रमेश का कहना है कि कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इसलि वह इंदिरा कॉलोनी अंबेडकर पार्क पर प्रशासन को अल्टीमेटम देने के बाद टेंट लगाकर वहीं बैठ गया है। रमेश कुमार जाटव ने बताया कि समस्याओं को लेकर मैंने कई बार अधिकारियों को लिखित व मौखिक बताया लेकिन अधिकारी कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थे। थक हार कर लोगों के समर्थन पर मैंने आमरण अनशन समस्या निदान होने तक शुरू कर दिया है। उसका कहना है कि ग्राम मनपुरा बस स्टैंड चौराहे पर अवैध रूप से सड़क किनारे प्रतीक्षालय बना हुआ है जिसे जनपद पंचायत में उस समय गलत निर्माण कार्य मानते हुए तात्कालिक सरपंच पर रिकवरी भी बना दी थी। इसके बाद भी आधा अधूरा निर्मित प्रतीक्षालय नहीं हटाया गया जो कई लोगों को घायल कर चुका। इसके अलावा मुख्य मार्ग से आंगनवाड़ी तक सीसी निर्माण कार्य की आवश्यकता है। आंगनवाड़ी और स्कूल के बच्चे कीचड़ का सामना करते हुए रोज विद्यालय जाते हैं। वहीं लोगों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेरी अन्य मांगों में चिन्हित शमशान घाट तक रास्ते में जिन दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है उसे हटाया जाए। साथ ही इंदिरा आवास कॉलोनी में पढ़ी हुई सरकारी भूमि पर अवैध रूप से संचालित आरा मशीन हटवाई जाए। वह ध्वनि प्रदूषण के अलावा वातावरण प्रदूषित कर रही है। इस मौके पर कालोनी सहित ग्राम के नागरिक भी मौजूद रहे।

ग्राम की समस्याओं को लेकर प्रशासन को अल्टीमेटम देकर शुरू किया / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेला के पास मिला मृत अवस्था में भालू / Shivpuri News
- संजय कॉलोनी में लाश मिलने से फैली सनसनी नशे का आदि था युवक /Shivpuri News
- मड़ीखेड़ा डैम के आठ गेट बंद, दो से छोड़ा जा रहा 250 क्यूसेक पानी / Shivpuri News
- थाने में आरोपित को पीटते हुए एएसआइ का वीडियो हुआ प्रसारित, एसपी बोले जांच करेंगे / Shivpuri News
- ब्राह्मण समुदाय को लेकर उमा भारती के करीब प्रीतम ने की अमर्यादित टिप्पणी / Shivpuri News
Be First to Comment