Press "Enter" to skip to content

रिकार्ड शुद्धिकरण पखवाड़ा अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी / Shivpuri News

 

1 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा शुद्धिकरण पखवाड़ा अभियान

शिवपुरी / एसडीएम जे.पी.गुप्ता ने राजस्व अधिकारी कर्मचारियों की आज जनपद पंचायत सभागार में बैठक ली। जिसमे बताया कि शासन के निर्देशानुसार 1 नवंबर से 15 नवंबर तक रिकॉर्ड शुद्धिकरण अभियान चलाया जाना है। इसके संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में जो भी त्रुटियां हैं उनमें सुधार किया जाएगा। जिसमें खसरा, रकबा, लगान, नाबालिग से बालिग करना, पीएम सम्मान निधि के संबंध में अभियान चलाकर रिकॉर्ड को दुरुस्त किया जाना है। साथ ही निर्देश देते हुए बताया कि जिन अपात्र किसानों को पीएम सम्मान निधि प्राप्त हो गई है उनकी राशि वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई जिसमें निर्देश दिया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को भी समाधान पूर्वक जवाब के साथ बंद कराया जाये। बैठक मे एसडीएम ने कहा शुद्धिकरण पखवाड़ा अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक के दौरान सभी पटवारी, आरआई, तहसीलदार नरेश चंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार ज्योति लक्षकार, नायब तहसीलदार अरुण गुर्जर उपस्थित रहे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: