Press "Enter" to skip to content

तेज वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, जिले को मिला ट्र्रैपिक इंटरसेप्टर व्हीकल / Shivpuri News

शिवपुरी। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय की प्रबंध शाखा ने 33 जिलों को ट्रैफिक इंटरसेप्टर व्हीकल प्रदाय किये गये है जिसमें एक वाहन शिवपुरी पुलिस को भी प्राप्त हुआ है इस वाहन का उपयोग ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालको के खिलाप कर सकेंगे। इस व्हीकल में जी.पी.एस, साउडमीटर, स्पीड रडार में लगे लेजर टेक्नालोजी के कैमरे की रेजोल्यूशन 800/ मीटर दूर तक की है इतनी दूरी पर ओवर स्पीड से गुजरने वाले वाहन की स्पीड मापी जा सकेगी। इसमें उसे महज 03 सेकेंण्ड का समय लगेगा लेजर कैमरे से 300 मीटर की दूरी से नंम्बर प्लेट को भी आसानी से पढ़ा जा सकता है वाहन में एक रंगीन प्रिन्टर भी हैं जिससे वाहन चालको का फोटो व लोकेशन आदि की हार्ड कापी भी निकाली जा सकेगी।

हाईवे पर बिना शीटवेल्ट, गाडी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा सकेगी। वाहन को चिन्हित दुर्घटना वाहुल्य स्थलो पर तैनात कर ओवर स्पीड से चलने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही की जावेगी। भोपाल पीटीआरआई में ट्रैफिक इंटरसेप्टर व्हीकल को चलाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमें थाना यातायात से सूबेदार अरूण प्रताप सिंह प्रा. आर. 782 सुधीर सिंह आर0 573 इस्तयाक अली प्रशिक्षण प्राप्त कर आये है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: