शिवपुरी। शिवपुरी जिले के प्रसिद्ध सिद्धी विनायक हॉस्पिटल का बीते माह भ्रूण हत्या की डीलिंग को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद में इसके संचालन पर रोक लगा दी गई थी लेकिन प्रशासन ने फिर से हॉस्पिटल के संचालन की अनुमति दे दी है। इस संबंध में सीएमएचओ शिवपुरी ने लोकहित को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार 13 सितंबर 2021 को प्रशासन ने एक आदेश के बाद हॉस्पिटल के संचालन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद संचालक ने हॉस्पिटल की गतिविधि जारी रखने के लिए आवेदन दिया था। इसी आवेदन पर विचार करते हुए व लोकहित में हॉस्पिटल में ऑबसेटिक एवं गायनिक सुविधाओं को छोड़कर अन्य विधा में अस्पताल संचालन की अनुमति प्रदान की है।
Be First to Comment