Press "Enter" to skip to content

कायस्थ समाज शिवपुरी एवं कायस्थ समाज एकता समिति ने शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत समाज बंधुओ किया सम्मानित / Shivpuri News

शिवपुरी: कायस्थ समाज शिवपुरी एवं कायस्थ समाज एकता समिति के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर वर्ष 2023 से वर्ष 2025 के मध्य कायस्थ समाज शिवपुरी के विभिन्न शासकीय/अर्ध शासकीय विभागों की  शासकीय सेवा से  सेवानिवृत हुए सभी समाज बंधुओ को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए शिवपुरी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव ने अपने उद्बवोधन  में कहा कि “एक शिक्षक ही एक उन्नत एवं सशक्त राष्ट्र की नींव होता है” शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता है, शिक्षक के बिना एक सशक्त,विकसित एवं अच्छे खुशहाल राष्ट्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
कार्यक्रम के प्रारम्भ में भगवान श्री चित्रगुप्त जी एवं  डॉ. एस. राधाकृष्णनजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर  माल्यार्पण  किया गया तदोपरांत कायस्थ समाज एकता समिति के उपाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने मंचासीन अतिथियों को भगवान श्री चित्रगुप्त जी के नाम की पट्टिका गले मे पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया.


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव के साथ कायस्थ समाज शिवपुरी के नगर अध्यक्ष श्री जुगल किशोर श्रीवास्तव, कायस्थ समाज एकता समिति के अध्यक्ष एड.आशीष श्रीवास्तव, महिला अध्यक्षा श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव एड. ने मंच साझा करते हुए कायस्थ समाज शिवपुरी के वर्ष 2023 से वर्तमान तक के विभिन्न शासकीय/अर्ध शासकीय विभागों की सेवाओ से सेवानिवृत हुए समाज बंधुओ को शॉल, श्रीफल, सम्मानपत्र एवं भगवान श्री चित्रगुप्त जी का मुख्य हथियार कलम भेंट कर सम्मानित किया !
इस अवसर पर कायस्थ समाज शिवपुरी के सचिव श्री उमेश श्रीवास्तव, युवा सचिव श्री ललित श्रीवास्तव,कार्यकारी कोषाध्यक्ष श्री विष्णु कुमार श्रीवास्तव, कायस्थ समाज एकता समिति शिवपुरी के वरिष्ठ सदस्य श्री अचलेश जोहरी, श्रीमती सुषमा जोहरी, श्रीमती शेफाली भटनागर,श्री वसन्त श्रीवास्तव, श्री सुरेश बाबू श्रीवास्तव, श्रीमती सुभाष श्रीवास्तव,श्री विवेक श्रीवास्तव (राजू),  श्रीमती राखी श्रीवास्तव,  वंश श्रीवास्तव,श्रीमती चित्रा माथुर, श्री दुष्यन्त माथुर,श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री शैलेश भटनागर, श्री विमर्श श्रीवास्तव, श्री चिराग खरे, श्री महेंद्र श्रीवास्तव एड. कु.पूर्वी श्रीवास्तव एड. श्रीमती आशा श्रीवास्तव, श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव,श्री गोविंद अनुज एड. श्री रविशंकर श्रीवास्तव, श्री सर्वेश्वर दयाल श्रीवास्तव, श्रीमती गीताबाली श्रीवास्तव, श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव,श्री जे. एम. श्रीवास्तव, श्री राकेश भटनागर, प्रभांशु भटनागर, श्रीमती आरती भटनागर, श्रीमती इंद्रा वर्मा,श्री विमल श्रीवास्तव, श्री राजेंद्र श्रीवास्तव,  श्री रवि श्रीवास्तव, श्री सुखेन्द्र श्रीवास्तव, श्री महेश भटनागर, श्री अनिल श्रीवास्तव,श्री आलोक गौड, श्री अरविंद श्रीवास्तव, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव सहित समाज के अनेकों गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए.
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन डॉ. मुकेश अनुरागी द्वारा किया गया एवं अंत में समाज के कार्यकारी कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार श्रीवास्तव (जि.प) द्वारा समाज के सभी पधारे हुए अतिथियों, समाज भाइयों का हृदय से आभार प्रदर्शित किया गया.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!