शिवपुरी: जिले की पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत दौरानी में पुराने कामों को कागजों में नए बताकर लाखों रूपये का घोटाला कर दिया। इस मामले की शिकायत जनपद पंचायत अधिकारी और एसडीएम पोहरी को की गई है। इसकी जांच भी शुरू हो चुकी है। शिकायत केवल सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक की हुई है.
पंचायत दौरानी के ग्राम सिकंदपुरा में निवास करने वाले रामवरण गुर्जर ने दौरानी पंचायत के विकास कार्यो को लेकर एक शिकायत की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि दौरानी पंचायत के सरपंच कारे लाल आदिवासी, ग्राम पंचायत सचिव मजबूत सिंह यादव व रोजगार सहायक वीर सिंह अर्गल पंचायत में लाखों रूपये का भ्रष्टाचार किया है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पंचायत के ग्राम कांकरखेडी में 22 मई 2023 में वाटर हार्वेस्टिंग प्लाईंट का कार्य 5 लाख 55 हजार 242 जिसमें से राशि 3 लाख 78 हजार 453 आहरण की जा चुकी है। लेकिन मौके पर एक रूपए का काम भी नहीं हुआ है।
पंचायत के सिकंदपुरा गांव के तालाब में 7 मई 2022 को स्वीकृत 3 लाख 85 हजार की राशि से जीर्णोद्धार कराया था,लेकिन 12 जनबरी 2024 का इस पुराने तालाब का नाम बदलकर 24 लाख स्वीकृत कराए गए थे,अब इसी पुराने तालाब मे कागजो में काम चल रहा है और 10 लाख से अधिक का भुगतान हो चुका है।
इसी प्रकार सिकंदपुरा में 325 मीटर की बाउंड्री वाल का काम स्वीकृत हुआ है इस काम के लगभग 11 लाख रुपए निकाले जा चुके है। लेकिन इस भ्रष्टाचार की दीवार का काम मात्र 125 मीटर ही कराया गया है। इस दीवार में भी भ्रष्टाचार किया गया है,सिंकदपुरा गांव में लाखों रुपए की सीसी कागजों में बना दी है पुरानी सीसी रोड को ही नया दर्शाया गया है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर पोहरी जनपद सीईओ ने एक जांच दल गठित कर इस घोटाले की जांच शुरू कर दी है।







Be First to Comment