शिवपुरी: जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी और नरवर कस्बों में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात 12 चोरों के गिरोह ने दो सोने-चांदी की चोरी की। घरों से दो बाइक ले गए। जब चोर नरवर के एक मकान में चोरी करने घुसे तो घर में बंधे कुत्ते को देखकर एक चोर बाउंड्री पर बैठकर डांस करने लगा।
यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में जब गिरोह को कैमरों की मौजूदगी का एहसास हुआ तो सभी बदमाश भाग निकले।
चोर गिरोह ने सबसे पहले मगरौनी कस्बे के वार्ड क्रमांक 6 निजामपुर में स्थित शिव ज्वैलर्स को निशाना बनाया। रात करीब 2 बजे नरेंद्र सोनी पुत्र रामकिशन सोनी की दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और वहां से 500 ग्राम चांदी के जेवर व 12 ग्राम सोने के पुराने गहने चोरी कर ले गए।
चोरी गए सामान में चांदी के सिक्के, तोड़िया-विछिया, अंगूठियां और सोने की बेसर, बेदा, अंगूठी व नई लौंग शामिल हैं।
चोरों ने 8 किलोमीटर दूर नरवर कस्बे पहुंचे और वार्ड क्रमांक 8 निवासी गोविंद कुशवाह के मकान में सेंधमारी की। मकान मालिक ने बताया कि वह रात को बाहर के कमरे में ताला लगाकर अंदर बच्चों के साथ सो गए थे। सुबह उठने पर कमरे का ताला टूटा मिला और अलमारी से 5-8 हजार रुपए नगद और कुछ पुराने जेवरात गायब थे। नरवर कस्बे में एक चोर बाउंड्री पर बैठकर कुत्ते को देखकर नाचता हुआ नजर आया। यह हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कैमरे देख घर से भाग निकले।
दो बाइक भी चुराई, पेट्रोल खत्म हुआ तो छोड़कर भागे
इस दौरान चोरों ने दोनों कस्बों में अन्य कई दुकानों और घरों में भी ताले तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। नरवर कस्बे से दो बाइक भी चुराई गई थीं, जिन्हें बाद में चोर पेट्रोल खत्म होने के कारण छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने दोनों बाइक बरामद कर ली हैं।
चोरी की यह वारदात कुख्यात पारधी गिरोह की हो सकती है। सभी चोर कार में सवार होकर आए थे और दोनों कस्बों में बेखौफ नजर आए। नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि चोरी की दोनों घटनाओं पर दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Be First to Comment