शिवपुरी: सीएमराइज राइज स्कूल के प्राचार्य ने गलत मैपिंग के दौरान अलग स्कूल का नाम जोड़ दिया. इस कारण छात्र को सीएमराईज स्कूल में एडमिशन नहीं मिल रहा हैं. छात्र ने अपने पिता के साथ जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से ऑनलाइन मैपिंग सुधारने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार जितेंद्र शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी जवाहर कॉलोनी ने बताया कि बेटा हर्षित शर्मा ने सातवीं कक्षा तक एमिनेंट स्कूल से पढ़ाई कर 75 प्रतिशत प्राप्त की. जिसके बाद सीएमराइज स्कूल में प्रवेश फार्म जमा किया. इसके आधार पर सीएमराइज विद्यालय के प्राचार्य ने मैपिंग के दौरान हर्षित शर्मा को सरस्वती ज्ञान मंदिर पिछोर में ऑनलाइन कक्षा नवीँ में 71 प्रतिशत उत्तीर्ण बताया. जबकि उस स्कूल में पढ़ा ही नहीं हैं. सातवीं कक्षा तक एमिनेंट स्कूल में पढ़ाई की हैं. उसके बाद आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए सीएमराइज स्कूल में प्रवेश फार्म जमा किया था. ऑनलाइन मेपिंग के दौरान गलत स्कूल का नाम डल जाने के कारण अब सीएमराइज स्कूल में प्रवेश नहीं मिल रहा हैं. भविष्य खराब होने की चिंता के चलते आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में छात्र ने पिता के साथ पहुंचकर कलेक्टर से सुधार की मांग की हैं.

Be First to Comment