शिवपुरी: शहर के थीम रोड बाईपास पर स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट में आज जौरा विधायक पंकज उपाध्याय पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआवना किया और परिवार को संवेदना व्यक्त की.
बता दें की शनिवार की रात 13 साल की मासूम उत्सविक गार्डन में खेलते हुए गटर के टैंक के ऊपर जा पहुंची. गटर का ढक्कन खराब होने की वजह से बच्ची टैंक में जा गिरी. 4:30 घंटे की रेस्क्यू के बाद बच्ची को बाहर निकल गया. लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने संतुष्टि अपार्टमेंट के मालिक अर्जुन दीवान पर आरोप लगाए थे. विरोध के बाद देर रात अर्जुन दीवान एफआईआर हुई.
परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए ग्वालियर बायपास पर चक्का जाम किया. कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के हस्तक्षेप के बाद चक्का जाम खोला गया. आज यानि सोमवार को जौरा विधायक पंकज उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआवना किया और परिवार को संवेदना व्यक्ति की. उन्होंने कहा की संतुष्टि अपार्टमेंट के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए था. लेकिन जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं.

Be First to Comment