शिवपुरी: जिले के दिनारा से 13 छात्र-छात्राओं ने आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन सौंप कर मांग कि 2023-24 में उन्होंने 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी उन्हें अभी स्कूटी का पैसा नहीं मिला है.
जानकारी के अनुसार अंकुश जाटव पुत्र रवि जाटव निवासी दिनारा ने बताया कि 2023-24 में उन्होंने 12 की कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. शासन की गाइडलाइन के अनुसार उन्हें ई-स्कूटी दी जानी थी, लेकिन स्कूल की तरफ से उन्हें ई-स्कूटी का प्रमाण पत्र दिया गया था. लेकिन 1 साल गुजर जाने के बाद 13 बच्चों को अभी तक ई-स्कूटी का पैसा नहीं मिला हैं जिसकी शिकायत DEO ऑफिस में कई बार दर्ज की हैं. लेकिन आज 13 छात्रों ने इकट्ठे होकर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में गुहार लगाई है.
अंकुश जाटव ने बताया कि कलेक्टर से मिलने के बाद कलेक्टर ने डीईओ ऑफिस में जाने को कहा लेकिन DEO ऑफिस में जाने के बाद DEO साहब ने उनका आवेदन उनके मुंह पर फेंक कर मारा उसके बाद कलेक्टर से फिर गुहार लगाई तो कलेक्टर साहब ने 4 बजे का समय दिया है.
इन छात्रों को नहीं मिला ई स्कूटी का पैसा
खुशी रघुवंशी पुत्री श्री बलराम रघुवंशी, शैलेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र लाखन, रूबी लोधी पुत्री शिशुपाल लोधी, जसोदा लोधी पुत्री सूरज सिंह लोधी, शंकर रजक पुत्र दशरथ सिंह, आस्था गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल, खुशबू धाकड़ पुत्री कालीचरण, माधव गर्ग पुत्र सोनू गर्ग, सुरेश कुशवाह पुत्र देशराज कुशवाह, अंकुश जाटव पुत्र रवि जाटव प्रिया गुप्ता पुत्री ओमप्रकाश गुप्ता, शिवानी जाटव पुत्री काशीराम जाटव को अभी एक साल गुजर जाने के बाद भी ई-स्कूटी का रुपए नहीं मिला है.

Be First to Comment