शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पिपरघार गांव के पास शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को तीन चीते घूमते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने इन चीतों का वीडियो भी बनाया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये तीनों चीते जिस दिशा में बढ़ते नजर आए हैं, उस दिशा में कुछ किलोमीटर दूर ही माधव नेशनल पार्क की सीमा लगती है। ऐसे में संभावना है कि ये चीते जल्द ही माधव पार्क की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क का कुछ हिस्सा पोहरी वन परिक्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए इस क्षेत्र में चीतों का दिखाई देना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, इस बार खास बात यह है कि तीनों चीते कूनो की सीमा लांघकर अब माधव नेशनल पार्क की ओर अग्रसर हैं। इससे पहले भी कई बार चीते माधव पार्क की सीमा में पहुंचे हैं, लेकिन अब जब से माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है, स्थिति कुछ अलग है।
माधव टाइगर रिजर्व में वर्तमान में सात बाघ घूम रहे हैं। जिन इलाकों से ये चीते पार्क में प्रवेश कर सकते हैं, वहां दो बाघ भी सक्रिय हैं। ऐसे में चीतों और बाघों के आमने-सामने आने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
इस घटनाक्रम को लेकर कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन का कहना है कि जहां-जहां चीते पहुंच रहे हैं, वहां उनकी ट्रैकिंग की जा रही है। टीम लगातार उनकी मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।

Be First to Comment