शिवपुरी: पोहरी अनु विभाग के बैराड़ कस्बे की सुनार गली के सामने स्थित अम्बे ज्वैलर्स की दुकान में गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। ग्राहक बनकर दुकान में घुसे एक युवक और महिला ने सोने के पेंडिल पार कर दिए। युवक ने 1 ग्राम का पेंडिल मुंह में दबा लिया, जबकि महिला ने 10 ग्राम का पेंडिल हाथ में छिपा लिया। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान संचालक विंशू गर्ग ने बताया कि घटना सुबह करीब 9:36 बजे की है। दोनों ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे और आभूषण देखने के बहाने पेंडिल गायब कर दिए। उन्होंने बताया कि जो भी आरोपी की पहचान कराएगा, उसे 5000 रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा।
इस वारदात ने क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है। खुलेआम हुई चोरी अब चर्चा का विषय बन गई है। मामले की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज की गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी थी।
पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Be First to Comment