शिवपुरी: जिले के पहरी के सोनीपुरा गांव में 22 साल के युवक ने पड़ोसी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं.
जानकारी के अनुसार पोहरी के सोनीपुरा में आईटीआई के सामने गोलू राठौर (22) पुत्र बाबूलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बाबूलाल राठौर (65) ने पुलिस को बताया कि हमारे मकान के सामने रामदयाल कुशवाह बेसी वाले का मकान है। रामदयाल अपने मकान में नहीं रहता। रामदयाल के मकान की चाबी मेरे पास रहती है। उसी में मेरा नाती गोलू सोता था। 23 अप्रैल की शाम 4 बजे बड़े नाती अरविंद ने मुझसे पूछा कि दादा गोलू नहीं दिख रहा है। कॉल लगाने पर नंबर बंद आया। हम गोलू को देखने के लिए रामदयाल घर गए। कमरे में गोलू छत के कुंदे से रस्सी से फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की हैं.

Be First to Comment