Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में ABVP का आतंकवाद और नशे के खिलाफ प्रदर्शन, पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवाद का पुतला फूंका / Shivpuri News

शिवपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को दो अलग-अलग मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किया गया।

एबीवीपी इकाई अध्यक्ष कपिल गुर्जर ने कहा कि पहलगाम की घटना में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी। विद्यार्थी समुदाय ऐसी घटनाओं का विरोध करता है।

इसी दिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नशे के खिलाफ भी आवाज उठाई। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय से एसपी कार्यालय तक मार्च किया। एएसपी संजीव मुले को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें शिवपुरी जिले में नशे के विक्रय और प्रसार पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय से एसपी कार्यालय तक मार्च किया और एएसपी संजीव मुले को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय से एसपी कार्यालय तक मार्च किया और एएसपी संजीव मुले को ज्ञापन सौंपा।
एबीवीपी नगर मंत्री विक्रम गुर्जर और प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए आगे भी चरणबद्ध आंदोलन और जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!