शिवपुरी: जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशखेड़ा से बाइक पर सवार दंपति अपनी ससुराल भागवत कथा की पूजन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बामोरकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पेट्रोल पंप के पास लोडिंग वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.
जानकारी के गिरवाल पाल निवासी ग्राम गणेशखेड़ा थाना खनियाधाना ने बताया कि वह अपनी पत्नी रजनी पाल और बेटा ऋषि पाल उम्र 7 साल के साथ अपनी ससुराल ग्राम दिदावनी भागवत कथा के पूजन में जा रहे थे. इसी दौरान जब वह बामोरकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल के पास पहुंचे तभी लोडिंग वाहन ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी. जिसके कारण वह गिर गए, वहीं मासूम बच्चे का हाथ फैक्चर हैं. पत्नी और मासूम बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Be First to Comment