Press "Enter" to skip to content

ग्वालियर क्षेत्रीय सांसद ने उच्च शिक्षा मंत्री को संकाय बढ़ाने लिखा पत्र / Shivpuri News

शिवपुरी: ग्वालियर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद भारत सिंह कुशवाह द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री को नरवर शासकीय महाविद्यालय में बीएससी बीकॉम MA संकाय प्रारंभ करने बीते रोज पत्र लिखा. इससे पहले पूर्व सांसद विवेक नारायण सेजवलकर द्वारा भी छात्रों की आवश्यकता को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा गया था, क्षेत्रीय विधायक रमेश खटीक शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धीरज गुप्ता के साथ उच्च शिक्षा मंत्री से मिले थे एवं नरवर शा. महाविद्यालय में शीघ्र ही बीएससी बीकॉम एम ए संकाय प्रारंभ करने हेतु निवेदन किया था. इस संबंध में श्री रमेश खटीक द्वारा मुख्यमंत्री को भी मिलकर निवेदन किया था.
यहां यह बताना महत्वपूर्ण होगा कि नरवर शासकीय महाविद्यालय में अभी केवल BA संकाय ही चल रही है इसके चलते सैकड़ो बच्चों को अन्य पाठ्यक्रम हेतु या तो प्राइवेट महाविद्यालय का रुख करना पड़ता है या जिले में जाना पड़ता है ,पैसे के अभाव के चलते कई छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं
इसलिए जन भागीदारी समिति अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं उनकी समिति के सभी सदस्य अमित दुबे (तहसीलदार), राम लखन कुशवाह (जिला पंचायत सदस्य), बृजेश सिंह(सरपंच), प्रशांत त्रिपाठी(शिक्षाविद), विशाल चौरसिया(आर्किटेक्ट), आशीष भार्गव (उद्यमी), गोविंद अग्रवाल(शिक्षाविद), अरुण पहाड़िया(शिक्षाविद), प्रतीक शर्मा (समाजसेवी), राजेंद्र गुर्जर (सेवानिवृत फौजी), पवन बेस (प्रतिनिधि नगर परिषद), शुभम जैन(उद्यमी) कु. सौम्या जैन(पूर्व छात्र अध्यक्ष), मयंक लक्ष्कर (समाजसेवी), विजय बाबर(समाजसेवी)एवं महाविद्यालय प्राचार्य, नवल किशोर एवं जन भागीदारी समिति प्रभारी राम नरेश इंदौरिया संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं की आवश्यकता को देखते हुए कई मांगे (महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल, अतिरिक्त कच्छ निर्माण, महाविद्यालय में स्पोर्ट गतिविधि, सीसीटीवी ,साउंड सिस्टम, इत्यादि) क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि से करते रहते हैं जिसमें क्षेत्रीय विधायक रमेश खटीक , सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद विवेक सेजवलकर ,पूर्व विधायक प्रहलाद भारती अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर छात्र हित में शासन पर दबाव बना रहे हैं ! आशा है आने वाले समय में जल्द ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलें

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!