शिवपुरी: जिले की बैराड में आधी रात को बन्हैराखुर्द में आदिवासियो के साथ हथियारबंद आरोपियों द्वारा की गई लूटपाट व महिला के साथ छेडछाड मामले में 10-10 हजार के ईनामी अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पूर्व कुख्यात आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका ने बनाई योजना आस पास के साथी आरोपियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया. शिवपुरी पुलिस ने 5 आरोपियो में से 3 को गिरफ्तार कर उन्के कब्जे से घटना में आदिवासियों को डराने घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, नगदी व चाँदी के जेबर जप्त किए हैं.
बता दें की 13 अप्रैल 2025 को दौलतराम आदिवासी पुत्र प्रीतम आदिवासी उम्र 35 साल निवासी नीचा बन्हेरा ने अपने घर पर व आसपास के घरो में अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से थाना बैराड़ पर अपराध क्रमाक 97/25 धारा 33 / ( 4 ),305 बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया था. विवेचना के दौरान पता चला की 5 अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने हथियार बंद होकर रात्रि 1 से 2 के बीच मे गाँव मे रुककर 3 घंटे तक घटना को अंजाम देकर 3 से 4 घरो में डरा धमका कर लुटपाट की एवं महिला के साथ छेड़छाड़ की व डराने के लिए बदमाशे द्वारा हवाई फायर भी किया,उक्त घटना क्रम पर से प्रकरण मे धारा 76,309 (6) BNS 11, 13MPDPK ACT का इजाफा किया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने अज्ञात आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया की पूर्व के कुख्यात आदतन आरोपी मुलायम खुर्रका द्वारा अपराध करने की योजना तैयार की व अपने साथी महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा थाना गसवानी, अंकित परिहार पिता मंजेश परिहार निवासी बडौदाकला, परमानंद उर्फ छोटू पुत्र श्रीनिवास रावत निवासी टोरिया खालसा थाना बैराड,पंजाब उर्फ राँकी पुत्र मित्तलाल यादव निवासी देवरी थाना चिलवानीको बुलाया व पूर्व से रैकी कर रहे आदिवासियो के गाँव मे डकैती की योजना बनाकर हथियार लेकर मुंह बाँधकर 12 अप्रैल की रात को आदिवासियो के गाँव पहुचकर बन्दूक व डण्डो से डराकर उनके साथ मारपीट कर चाँदी के जेबर व नगदी एवं मोटर साईकिल, मोबाईल
लूट कर ले गये और आरोपी मुलायम यादव द्वारा आदिवासी महिला के साथ छेडछाड कर घटना को अंजाम दिया.
19 अप्रैल 2025 को तीन आरोपी पंजाब उर्फ रॉकी पुत्र मित्तलाल यादव उम्र 21 साल निवासी देवरी थाना चिलवानी व परमानंद उर्फ छोटू पुत्र श्रीनिवास रावत उम्र 22 साल निवासी टोरिया खालसा एवं अंकित परिहार पुत्र मंजेश परिहार उम्र 20 साल निवासी बडोदाकला थाना गसवानी लूट के आरोपी भगाने की फिराक में खडे थे जिन्हे तत्काल दबिश देकर पकड़ा गया पुलिस अभिरक्षा में लेकर संदेही आरोपी पंजाब उर्फ रॉकी पुत्र मित्तलाल यादव उम्र 21 साल निवासी देवरी थाना चिलवानी व परमानंद उर्फ छोटू पुत्र श्रीनिवास रावत उम्र 22 साल निवासी टोरिया खालसा एवं अंकित परिहार पुत्र मंजेश परिहार उम्र 20 साल निवासी बडोदाकला थाना गसवानी से घटना के संबंध पूछताछ कर जिन्होने घटना स्वीकर किया. आरोपियों से मोबाईल व एक चाँदी की करदौनी व जेवरात तथा नगदी व घटना में प्रयुक्त एक अवैध कट्टा जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर दो अन्य फरार आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव निवासी खुर्रका तथा महेन्द्र यादव निवासी हीरापुरा की तलाश की जा रही हैं.
सराहनीय कार्यवाही: सुजीत सिह भदौरिया एसडीओपी पोहरी,निरीक्षक शिव सिह यादव थाना प्रभारी बैराड, उनि विनोद यादव थाना प्रभारी गोपालपुर मय टीम, उनि रविन्द्र कुशवाह थाना गोवर्धन मय टीम, उनि मुकेश दुबैलिया थाना प्रभारी सिरसोद मय टीम,उनि धर्मेन्द्र जाट सायवर सेल मय अपने स्टाफ व उनि धर्मन्द्र शिवहरे उनि सीमा धाकड उनि आर. एस. चोकोटिया, सउनि हरिओम पाण्डेय, सउनि दशरथ सिह, सउनि तेज सिह गोड, प्र. आर. 934 जगेश सिकरवार प्र.आर.538 सुरेन्द्र भगत प्र.आर.735 हरिओम जाटव प्र.आर.673 गोविन्द सिह भदौरिया प्र, आर. 11 शिरोमणि सिह प्र.आर.947 इकबाल अहमद आर. 1189 राजकुमार माहौर, आर.966 अवधेश शर्मा आर. 1076 रणजीत रावत आर.960 अरुण जादौन,आर.1162 रामअवतार रावत, आर. 150 अतर सिह रावत, आर. 358 दुर्गाविजय रावत, आर. 1058 राजेन्द्र प्रसाद,आर.660 लोकेन्द्र सिह आर.236 संगम उपाध्याय आर. 66 सुमित सेंगर, आर. 583 शोभाराम मीणा, आर. 1058 राजेन्द्र प्रसाद म.आर.1068 वैशाली श्रीवास्तव आर.चालक 72 मनीष परिहार की सराहनीय भूमिका रही.

Be First to Comment