शिवपुरी: गुना के म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले चौका चूल्हा फोरलेन पर एक गाय ट्रक से टकराने के बाद बाइक सवार से टकरा गई जिसके कारण बाइक सवार गंभीर घायल हो गया. जिसका शिवपुरी के जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.
जानकारी के अनुसार मोतीलाल जाटव निवासी ग्राम अटलपुर ने बताया की बेटा मोहर सिंह जाटव उम्र 28 साल मजदूरी करने म्याना फैक्ट्री में जा रहा था. तभी चौका चूल्हा के पास फोरलेन पर एक गाय ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद गाय बाइक से टकरा गई. बाइक पर सवार मोहर सिंह के सिर में गहरी चोट आई हैं जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल का इलाज जारी हैं.

Be First to Comment