शिवपुरी: शहर में आज बजरंग दल ने ममता बनर्जी का पुतला दहन कर रैली निकालकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपाकर मांग की है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और पश्चिम बंगाल की कमान केंद्र सरकार के हवाले सौंपी जाए.
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज माधव चौक चौराहे पर एकत्रित होकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पश्चिम बंगाल में लगातार हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में तुरंत एक्शन लेते हुए केंद्र सरकार को राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए और केंद्रीय सुरक्षा जवानों के हाथों पश्चिम बंगाल की कमान सौंपी जानी चाहिए. जिससे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोका जा सके.
बता दें की मुर्शिदाबाद से प्रारंभ हुई हिंसा पूरे पश्चिम बंगाल में बढ़ चुकी है और यह पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं रहेगी. इसलिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन तुरंत लागू किया जाए और उन हिन्दुओं की रक्षा की जाए. साथ ही उन्होंने मांग की हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित किया जाए बंगाल व बांग्लादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का कार्य जो कि ममता बनर्जी ने रोका हुआ था उसे प्रारंभ किया जाए.

Be First to Comment